रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने, तेंदुए ने पुलिस और वन विभाग कर्मचारियों को बनाया शिकार, कूद-कूद कर किया अटैक
रोंगटे खड़े कर देने वाला सात सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक तेदुंआ लोगों पर उछल-उछल कर हमला कर रहा है और लोग उसे पकड़ने के साथ ही खुद को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव गंदे नाले में उतराता दिखा, मां नहीं रहती थी साथ
यह वीडियो पानीपत (हरियाणा) के एसपी शशांक कुमार सावन ने ट्वीट किया है और उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि पुलिस और वन विभाग के लोगों के लिए कठिन दिन.. उनमें से एक जोड़े को चोटें आईं..उनकी बहादुरी और साहस को सलाम..अंत में, सभी सुरक्षित हैं..तेंदुआ सहित..। बता दें कि पानीपत के यमुना नदी से सटे गांव अतौलापुर में शनिवार को एक तेंदुआ घुस आया था। इसको लेकर गांववालों में दहशत फैल गई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मी व वन विभाग की टीम सर्च अभियान चलाने पहुंची थी। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक पुलिसकर्मी पर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया। उनको बचाने के लिए आगे बढ़े टीम के अन्य लोगों को भी तेंदुए ने जख्मी कर दिया था। करीब साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू में लाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक एक तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और आम लोगों को बचाने के लिए पूरी बहादुरी के साथ तेंदुए का सामना किया। फिलहाल कुछ चोटों के साथ रेस्क्यू टीम और तेंदुआ दोनों सुरक्षित हैं। इसी के साथ पानीपत की पुलिस ने भी एक फोटो शेयर की है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि इंस्पेक्टर जगदीप पर तेदुंआ हमला कर रहा है और वह पूरी बहादुरी के साथ खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पानीपत पुलिस ने लिखा है कि निरीक्षक जगदीप, एसएचओ सनोली ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उनके जज्बे और सूझबूझ को सलाम। इसी के साथ एक चेतावनी भी लिखी गई है, जिसमें लिखा है कि ऐसा करतब दोहराने की कोशिश न करें।
पढ़ें अन्य खबरें-
रातों-रात करोड़पति बने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, देखें कैसे किया सॉलिड जुगाड़ का पूरा खेल