‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह और बेटे पर FIR दर्ज, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट व धमकी देने का आरोप, हाथापाई का Video वायरल

Share News

Noida Video: नोएडा पुलिस ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस खान के साथ ही कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगा है. इसको लेकर विधायक ने पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. ताकि उनकी छवि खराब हो जाए.

घटना को लेकर अपर पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के ओखला से आप से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस अपने साथियों के साथ सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और शीध्र तेल डालने की बात करते हुए कर्मचारियों के साथ बहस करने लगे. विधायक के बेटे के साथ ही उनके साथियों ने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की लेकिन बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया. उसके बाद विधायक के बेटे ने अपने पिता को इस पूरे मामले की जानकारी दी तो विधायक अमानतुल्लाह ने भी पेट्रोल पंप के मैनेजर विनोद और मालिक को धमकी दी. इसी के बाद पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने फेस-वन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना पूर्वाह्न नौ बजकर 27 मिनट पर उस समय हुई जब खान का बेटा अपनी कार में वहां पहुंचा और लाइन में लगने के बजाय कर्मचारी से पहले उसकी कार में ही पेट्रोल डालने की बात करने लगे. पीड़ित ने बताया कि इस पर कर्मचारी ने लाइन में खड़े होने को कहा तो विधायक बेटे के समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि कार में बैठे विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकी थी. सीसीटीवी में गनर के साथ अमानतुल्लाह खान भी दिखाई दे रहे हैं. पेट्रोल पंप के मालिक ने अमानतुल्लाह खान पर मारने-पीटने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप
घटना को लेकर विधायक ने पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा है कि जब यह घटना हुई तब उनका बेटा परीक्षा देने जा रहा था वह कानून की पढ़ाई कर रहा है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मेरे बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट भी की. वह बोले कि उनकी छवि को खराब करने के लिए पुलिस उनको फंसा रही है और एकतरफा कार्रवाई कर रही है व अधूरे सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया जा रहा है. विधायक ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस का फोन आने के बाद वह पेट्रोल पंप पहुंचे, उसके मालिक से बात की और पूरा मामला सुलझा लिया गया था लेकिन बाद में पूरी रणनीति के साथ उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में वह भी कानून लड़ाई लड़ेंगे.