UP: योगी से टक्कर लेने को AAP ने बनाई पूरी योजना, अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव
लखनऊ। अब दिल्ली से निकल कर आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है और योगी से मुकाबला करने की पूरी रणनीति भी बना ली है। इसका खुलासा मंगलवार को पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए किया। मंगलवार को उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आप पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और राज्य की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।
पूरे प्रदेश में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
मीडिया से मुखातिब संजय सिंह ने कहा कि पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेगी। इसका उद्देश्य लोगों को असली राष्ट्रवाद के बारे में बताना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद है कि हर गरीब बच्चे को पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल हों, मोहल्ला क्लीनिक की तरह हर गांव में बेहतर अस्पताल हों, गरीब के घर में रोशनी हो, 300 यूनिट बिजली फ्री मिले, दिल्ली की तरह बेहतरीन स्कूल का सपना उत्तर प्रदेश में भी पूरा किया जाएगा।
योगी सरकार ने पहुंचाया है तिरंगे की शान को ठेस
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है कि उत्तर प्रदेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। सभी का स्वास्थ्य अच्छा हो। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह यहां के गांव-गांव में क्लीनिक बने। हमारे अंदर श्मशान बनाने वाली विचारधारा नहीं है। भाजपा ने गांव- गांव को कोरोना महामारी में श्मशान बना दिया। 2017 में उन्होंने कहा था कि गांव-गांव में श्मशान बनाएंगे। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश (UP) में मौजूदा योगी सरकार के शासनकाल में अनेक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे तिरंगे की शान को ठेस पहुंची है। यहां बेटियों से बलात्कार की घटनाएं रोजाना सुनने को मिलती है।
ये भी पढ़ें
*AAP पार्टी के सांसद के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने तेज की जांच
*आने वाले चुनाव को लेकर BJP का नया प्लान आया सामने, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ये बड़ा ऐलान