राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर भारी हंगामा… विपक्षी सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने उठाई ये मांगे-Video

December 6, 2024 by No Comments

Share News

Abhishek Manu Singhvi: शुक्रवार को राज्यसभा में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब कांग्रेस की बेंच से नोट मिलने की बात सामने आई. इसका जानकारी सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद दी और कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है. इसी के साथ ही उन्होंने जांच चलने की भी बात कही. तो वहीं इस पूरे प्रकरण में खुलासा हुआ कि विपक्षी सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की ये गड्डियां मिली. फिलहाल नाम का खुलासा सभापति द्वारा नही किया गया..

दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण में नाम घसीटे जाने पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने हैरानी जताई है और अपने बयान में कहा कि वह सदन में 222 नंबर सीट पर बैठते हैं. गुरुवार को वह सदन में गए थे लेकिन केवल तीन मिनट ही वह वहां पर रहे. उन्होंने ये भी कहा कि वह 12:57 बजे सदन में गए थे. सुरक्षा जांच के दौरान गुरुवार शाम में नोट मिलने की बात समाने आई.

वह बोले कि मैं पहली बार सुन रहा हूं. अभी तक कभी नहीं सुना था. जब मैं सदन जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं. पहली बार सुना है. मैं 12:57 बजे सदन के अंदर पहुंचा और 1 बजे निकल आया. फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद भवन से चला गया.

इसी के साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि रूल होना चाहिए कि सीट पर कांच की होनी चाहिए और उसमें लॉक होना चाहिए ताकि जो भी वहां से जाए तो उसे लॉक करके जाए ताकि कोई भी रुपया, गांजा आदि न रख सके. इसी के साथ ही उन्होंने कहा है कि ये पूरा हास्यास्पद चीज है. हर चीज में राजनीति करना हमारे पूरे सिस्टम को नीचे दिखाता है. ये कहीं न कहीं सुरक्षा की कमी से हुआ है.

किसी मुद्दे पर मिट्टी डालो

इस पूरे प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि किसी पर तीव्रता दिखाओ और किसी मुद्दे पर मिट्टी डालो. उन्होंने आगे कहा कि मैं सोच रहा था विपक्ष के नेता बड़े सीनियर नेता हैं और वह कहेंगे कि मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कहा उन्होंने. वह आगे बोले और कहा कि मैं चाहता हूं कि मामले की जांच होनी चाहिए और डिटेल आनी चाहिए. तो वहीं इस मामले में सदन में कांग्रेस व विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को इस मामले की जांच करनी चाहिए. हमने कभी किसी मामले को नहीं दबाया है. मामला दबाने का काम हमेशा दूसरे पक्ष का रहा है.

तो वहीं केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजु कहा कि सदन में सम्मान बना रहना चाहिए. खरगे जी ने सदन के नेता को नड्डा बोलकर संबोधित किया है. मैं चाहता हूं कि सदन गरिमा से चलना चाहिए. अगर आप छोटे-छोटे मुद्दे उठाकर सदन की कार्रवाई प्रभावित नहीं करेंगे तो हम भी आश्वासन देते हैं तो सत्ता पक्ष भी कोई हंगामा नहीं करेगा.

पीयूष गोयल ने बोला हमला

इस प्रकरण में पीयूष गोयल ने कहा कि अभी तो नोट मिले हैं और पता नहीं क्या क्या मिलेगा. इसी के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष फेक न्यूज फैलाता रहता है और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर सदन नहीं चलने देता. वह आगे बोले और सभी सदस्यों को याद दिलाते हुए कहा कि एलओपी ने आज जो कहा है उसे नियम बनाया जाए कि जिस मामले की जांच हो रही है या कानूनी प्रक्रिया हो रही है उस मामले को नहीं उठाया जाएगा और सदन में हंगामा नहीं मचाएंगे. फेक नैरेटिव पर विश्वास नहीं जताएंगे और मामले की जांच पहले होगी.

ये भी पढ़ें-“सच में वेरी टेस्टी…” गधी का दूध दुहने के बाद पी गए बाबा रामदेव…Video; जानें इसके क्या हैं फायदे और नुकसान