LUCKNOW: लखनऊ में कुपोषण अभियान कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर CDPO पर कार्यवाही, CMO पर नाराज हुए CDO, देखें क्यों
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गरीबों और महिलाओं तक पोषण युक्त भोजन पहुंचे और कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सम्बंधित आधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर कुपोषण कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने के को लेकर CDO अश्वनी कुमार ने सभी CDPO (Child Development Project Officer) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही बैठक में CMO के उपस्थित न होने पर नाराजगी जताई।
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक बुधवार को डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में आयोजित की गयी। इस मौके पर अश्वनी कुमार ने पोषण अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनभागीदारी और समाज के हर तबके के लोगों, जिसमें जनप्रतिनिधी, स्वयंसेवी संस्था, अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं, की भागीदारी को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें और समाज में व्याप्त कुपोषण को दूर करें।
सबसे महत्वपूर्ण है की समाज के वंचित एवं कमजोर वर्ग के लोगों तक कुपोषण के कारणों की जानकारी आसानी से पहुंचाई जाए। साथ ही बच्चों, गर्भवती एवं धातर महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्वच्छता और साफ सफाई के बारे में जागरूक किया जाए। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत समाज कल्याण ,स्वास्थ्य ,आपूर्ति शिक्षा, पेयजल एवं शिक्षा विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर कुपोषण को दूर करने के लिए बेहतर कार्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही किचन गार्डन के तरीके को अपनाने एवं पोषण माह के तहत सभी प्रखंडों पंचायतों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष आयोजन करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने सभी सीडीपीओ (Child Development Project Officer) को कार्य के प्रति लापरवाही और गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने के कारण नाराजगी व्यक्त की और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की उपस्थिति न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की और सख्त निर्देश दिए कि बैठक में स्वयं संबंधित अधिकारी उपस्थित हो। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ,जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे ,जिला कृषि अधिकारी रामसागर गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरें-
1-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज
2-11 सितम्बर को लोक अदालत: एक साल के ई-चालानों का कराने पहुंचें निस्तारण