Randeep-Lin Wedding: “जहाँ अर्जुन ने किया था विवाह, वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा ने की गर्लफ्रैंड से शादी”, वीडियो में देखें मणिपुर का सुंदर रीति-रिवाज

November 30, 2023 by No Comments

Share News

Randeep-Lin Wedding: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों ने मैतेई समुदाय के रीति-रिवाज से शादी की. 27 नवंबर को दोनों शादी के लिए मणिपुर की राजधानी इंफाल आए थे. इसी जगह पर दोनों ने प्री-वेडिंग शूट भी कराया था. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

बता दें कि पिछले कुछ सालों से रणदीप हुड्डा और लिन के रिश्ते की चर्चा थी, लेकिन अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रणदीप 47 साल के हैं. तो लिन 37 साल की हैं. दोनों के बीच 10 साल का अंतर है. दोनों की शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों समेत परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे. फिलहाल इन दोनों कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. तो वहीं उनके फैंस भी उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.

पारंपरिक तरीके से हुई शादी की सब जगह हो रही है चर्चा
दोनों की शादी पारंपरिक तरीके यानी मैताई समुदाय के रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई है. इन दोनों की शादी का वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में रणदीप मैतेई संस्कृति के मुताबिक दूल्हा बने हैं. उन्होंने सफेद धोती और कुर्ता पहने हुए हैं. सिर पर पगड़ी है. दोनों शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.

पत्नी बन चुकीं लिन बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सिंपल लुक में लिन ने सोने की ज्वैलरी कैरी की हुई है. दोनों एक दूसरे को सफेद रंग का वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फोटो में उनकी ज्वेलरी की खूब चर्चा हो रही है. इसी के साथ दोनों की जोड़ी की भी खूब चर्चा हो रही है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता प्रभल प्रताप सिंह जुदेव ने ट्विटर पर विवाह का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि, ‘मणिपुर में जहाँ अर्जुन ने किया था चित्रांगदा से विवाह, वहीं हिंदू मैतेई रीति रिवाजों के साथ रणदीप हुड्डा ने किया विवाह…’