VIRAL VIDEO: चोट लगने पर बंदरिया खुद ही पहुंच गई इलाज कराने के लिए चिकित्सक के क्लीनिक, वीडियो हुआ वायरल, डाक्टर अहमद बोले, “सौभाग्यशाली हूं कि हनुमान जी खुद ही चलकर आ गए मेरे पास”, देखें वीडियो
चोट लगने के बाद इंसान तो जाते ही थे अपना इलाज कराने के लिए लेकिन अब जानवरों में भी यह सीख आ गई है कि अगर शरीर में कोई दिक्कत हो तो कहां जाएं। जी हां, वैसे भी लोग कहते हैं कि जानवर इंसान से ज्यादा समझदार होते हैं, तो अब देख भी लीजिए। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि चोट लगने के बाद बंदरिया खुद ही डाक्टर के पास चली गई अपना इलाज कराने के लिए।
फिलहाल यह अजब-गजब खबर बिहार के रोहतास से सामने आई है। मीडिया सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि एक घायल बंदरिया अपनी चोट ठीक करवाने के लिए एक डॉक्टर के क्लीनिक पहुंच गई, जिसे देखकर पहले तो डाक्टर हैरान रह गए। फिर उन्होंने देखा कि वो तो जख्मी है। इस पर खुद को सम्भालते हुए उन्होंने इलाज शुरू कर दिया। बंदरिया अपने साथ अपना बच्चा भी लिए थी। बताया जा रहा है कि बंदरिया ने इशारे से डाक्टर को अपनी चोट भी दिखाई थी। उसे नाक के पास चोट लगी होती है। इस पर डाक्टर पहले तो उसका घाव साफ करते हैं, फिऱ उसे टेटनेस की इंजेक्शन लगाते हैं। साथ ही कुछ और दवा लगाते हैं। इस पूरे मामले को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो जाती है।
सभी इस बात पर हैरान दिखाई देते हैं कि आखिर बंदरिया अपना इलाज कराने के लिए डाक्टर के पास खुद ही चलकर कैसे आ गई। तो इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले ने लिखा है कि सासाराम में जब एक बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज करवाने के लिए निजी अस्पताल पहुंचा तो इलाज करने वाले डाक्टर एससएम अहमद ने खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके पास हनुमान जी खुद ही चल कर आए हैंवहीं इस सम्बंध में डा. अहमद ने मीडिया को बताया कि मादा बंदर के जब घाव पर इलाज किया जा रहा था तो वह आराम से लेट कर इलाज करवा रही थी। इसके बाद वह उठ कर चली जाती है।