Agra: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को मिला ए+ ग्रेड, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने दी बधाई
Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) में ए प्लस ग्रेड मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय को बधाई दी है. उन्होंने विश्वविद्यालय की इस बड़ी उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए एक प्रेरणादायक और सराहनीय प्रयास कहा है. इसी के साथ ही विश्वविद्यालय को उन्नति की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने की शुभकामनाएं दी हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह सफलता न केवल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उत्तर प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरणादायक भी है। उन्होंने प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हो रही सफलता की सराहना की और इसे शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। तो वहीं खबर सामने आ रही है कि विश्वविद्यालय ए डबल प्लस की उम्मीद में था लेकिन नैक की पीयर टीम के निरीक्षण और एसएसआर के अवलोकन करने के बाद नैक ने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड से नवाजा है.
ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video