Heart Attack: क्रिकेट खेलते समय फेमस शिक्षक को आया हार्ट अटैक… मौत-Video
Heart Attack: देश के तमाम हिस्सों से हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोई बस चलाते वक्त इसका शिकार हो रहा है तो कोई खेलते व डांस करते वक्त. कोरोना महामारी के बाद सामने आ रहे इस तरह के मामलों से लोग चिंतित हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत के रांदेर स्थित सुल्तानिया जिमखाना मैदान से सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है.
बता दें कि जिमखाना मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी एक दूसरे से खेल के लिए प्लान बनाने पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पिच का निरीक्षण कर रहे मकसूद अहमद भाई बूटवाला जो शिक्षक हैं और सूरत में उनका काफी नाम है, वह अचानक क्रिकेट की पिच पर ही गिर जाते हैं.
A shocking incident occurred in Surat’s where a young cricketer suffered a heart attack during a live match and passed away within 5 seconds. The disturbing video of the incident has gone viral on social media.#SuratTragedy #CricketerDies #HeartAttack #SportsSafety #Emergency pic.twitter.com/OB8oYmgfh5
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) November 9, 2024
उनके मैदान में गिरते ही खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच जाती है और आनन-फानन में पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि मकसूद अहमद को मोंटू भाई के नाम से शहर में पहचाना जाता था। वह ट्यूशन क्लास चलाने के साथ-साथ समाजसेवा का भी काम करते थे.
ये भी पढ़ें-Train Accident: किसी ने नहीं सुनी रेलकर्मी की चीख…इंजन और बोगी के बीच दबता चला गया; दर्दनाक मौत-Video