Lok Sabha Election 2024: अखिलेश-राहुल की संयुक्त जनसभा में मची भगदड़……पुलिस का भी छूटा पसीना, देखें Video
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पूरे देश में चुनावी लहर चल रही है. सभी राजनीतिक दलों के नेता जमकर एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और तमाम वादे भी जनता से किए जा रहे हैं. इसी दौरान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को सम्बोधित करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ मच गई. दोनों नेताओं को सुनने पहुंची भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मंच तक पहुंच गई.
इस पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव मुश्किल से कुछ ही देर के लिए सम्बोधित कर पाए फिर चले गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि यूपी में सपा और कांग्रेस मिल कर चुनाव लड़ रही है. इस बार सात चरणों में वोटिंग हो रही है. चार चरणों का मतदान हो चुका है और पांचवे चरण का मतदान कल यानी 20 मई को होने जा रहा है.
यहां देखें वीडियो