JP Jayanti: भाजपा सरकार का हर काम नकारात्मकता का प्रतीक, रोक दिए ये 26 रास्ते…अखिलेश ने लगाया आरोप; जयप्रकाश नारायण की जयंती पर छिड़ी रार- Video
Akhilesh Yadav On JP Jayanti: भारतीय राजनीति में लोकनायक जयप्रकाश नारायण (JP) एक महान व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते रहे हैं। आज उनकी जयंती के मौके पर जहां सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। तो दूसरी ओर उनकी जयंती मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा और भाजपा में रार छिड़ी हुई है.
दरअसल जेपी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही योगी सरकार ने गेट को टीन से ढकवा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा अखिलेश के घर से JPNIC को जाने वाले रास्तों पर कई जगह बैरिकेडिंग भी लगवा दी गई है. इसको लेकर कल रात से ही यूपी में सियासत तेज हो गई है.
भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
– भाजपा ने श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/oqAO6g8Qu8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2024
उनकी बंद सोच का प्रतीक
गेट बंद किए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है और सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है, “ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल, श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार, भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है। भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की आज़ादी में भाग लिया था। ये देश की आज़ादी में भाग न लेने वाले भाजपाइयों के संगी-साथियों के अंदर का अपराध बोध है, जो उन्हें क्रांतिकारियों की जयंती तक पर लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देता है।” अंत में अखिलेश ने लिखा है “निंदनीय!”
निजी आवास के आस-पास कर दी गई बैरिकेडिंग
इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने एक और पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल
श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवारभाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है।
भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की… pic.twitter.com/kYaHiX1B1n
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024
अखिलेश ने बताया भाजपा ने रोके कौन-कौन से रास्ते
भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने नारी-सम्मान के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने युवा-विकास के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने सच्चे मीडिया के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने नौकरी के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने कारोबार के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने पेंशन के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने शिक्षामित्रों के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने शिक्षक भर्ती के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने आशा-आंगनबाड़ी के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने ‘यश भारती’ के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने कलाकर्मियों के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने सच्चे खिलाड़ियों के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने सामाजिक न्याय के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने समता-समानता के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने हक़ माँगनेवालों के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने ख़ुशहाली के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने तरक़्क़ी के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने सुनहरे भविष्य के रास्ते रोके हैं
भाजपा ने स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं
अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में आगे ये भी लिखा है कि “भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं। pic.twitter.com/4Co28qyahN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024
पिछली बार फांदी थी दीवार
बता दें कि पिछली बार भी अखिलेश यादव को JPNIC में जाने से रोका गया था और ताला डाला गया था, तब अखिलेश यादव दीवार फांद कर अंदर घुसे थे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. तो वहीं इस बार गेट पर टीन शेड लगा दिए जाने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो. “हर वर्ष जय प्रकाश जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकट्ठे होते थे, ये कोई पहली बार नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि JPNIC बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो.
इसके अलावा सोशल मीडिया साइट एक्स पर देर रात सपा ने लिखा- लोकतंत्र पर निरंतर कर रही प्रहार, निकम्मी भाजपा सरकार ! यूपी सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर दुबारा ताला लगाने का प्रयास, अत्यंत निंदनीय. जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना भाजपा की गंदी राजनीति को दर्शाता है. इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बरबाद करके महापुरुषों का अपमान किया है. समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं ! मालूम हो कि जयप्रकाश नारायण ने हमेशा समाज की समास्याओं के खिलाफ आवाज उठाई. यही वजह है कि उनको लोकनायक कहा जाता है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कही ये बात
मालूम हो कि आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी JPNIC के अंदर न जा सके, इसके लिए उसे सील कर दिया गया है और लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से टीन शेड लगाया गया है तो वहीं इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें कहा है कि जेपीएनआईसी निर्माणाधीन है और बारिश के कारण यहां पर जीव-जंतुओं का खतरा है. इसीलिए यहां पर किसी के भी जाने की मनाही है. फिलहाल ताजा खबर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव जेपीएनआईसी जाने की तैयारी कर रहे हैं.