UP Politics: “अपनों” के छोड़ने पर अखिलेश यादव का छलका दर्द…पल्लवी से की ये अपील, Video
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी होती दिखाई दे रहीं, सपा प्रमुख अखिलेश (Akhilesh Yadav) को लगातार अपने लोग छोड़ते जा रहे हैं. जयंत चौधरी के बाद कल ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पद से इस्तीफा दे दिया तो वहीं अब अपना दल कमेरावादी पल्लवी पटेल के भी जाने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं चौतरफा अकेले पड़ते अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से अहम अपील भी की है.
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर कहा कि यह सवाल जो आप पूछ रहे है हम अपनी पार्टी में बातचीत कर के उसका समाधान निकाल लेंगे. उससे बड़ा मुद्दा किसानों का है जिससे वह भाजपा से प्रताड़ित है. तो वहीं किसानो के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा कि आखिर बीजेपी चाहती क्या है. एक तरफ बीजेपी स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दे रही है लेकिन दूसरी तरफ किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाये जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने भाजप सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, बीजेपी के लोग पीडीए से घबराये हुए हैं. किसान आंदोलन कर रहा है, देश का किसान भाजपा से जानना चाहता है कि जिन्होंने सपना दिखाया था की आय दोगुनी हो जाएगी वो एक तरफ भारत रत्न दे रहे हैं दूसरी तरफ आप किसानों को रोकना चाहते हैं, उनकी मांग नहीं मानना चाहते हैं.
तो वहीं अखिलेश ने पल्लवी पटेल के सवाल पर कहा कि, पीडीए मजबूत है हमारी लड़ाई बड़ी है हमको सभी लोगों का समर्थन चाहिए. इसी के साथ ही यह पूछे जाने पर कि वह कौन सी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस पर अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय पर आपको पता चल जायेगा की में कहां से लड़ रहा हूँ. तो वहीं सोनिया गाँधी के राजयसभा जाने पर अखिलेश ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है.