AKTU:बीफार्म द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखें पीएचडी प्रवेश परीक्षा कुंजिका
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) ने शनिवार को सत्र 2020-21 के बीफार्म द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस सम्बंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीफार्म द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) में शनिवार को पीएचडी पाठ्यक्रम के प्रथम फेज के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। विवि के डीन पीजीएसआर प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम फेज -1 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। इसके लिए करीब 373 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया था।
प्रवेश परीक्षा दो परीक्षा केंद्रों पर हुई, जिसमें एक परीक्षा केंद्र लखनऊ में एवं दूसरा परीक्षा केंद्र नोएडा में बनाया गया। लखनऊ में बीआईईटी, लखनऊ को एवं नोएडा में जेएसएस, नोएडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। लखनऊ केंद्र पर 279 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 232 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि नोएडा केंद्र पर 94 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 76 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दोनों केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति प्रतिशत लगभग 82.58 प्रतिशित रही। इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजिकाएं विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गयी हैं।
अन्य खबरें-