AKTU:सम सेमेस्टर परीक्षा बीटेक का घोषित किया गया परीक्षा परिणाम, 25 तक स्टूडेंट्स से मांगा गया है स्पष्टीकरण, देखें क्यों
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) के सम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के रेगुलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने दी। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के रेगुलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बीटेक पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के रेगुलर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in के वन व्यू पोर्टल पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। साथ ही उन्होंने सम सेमेस्टर परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं प्रोक्टर की रिपोर्ट के तहत रोके गये परीक्षाफलों के अन्तर्गत आने वाले विद्यार्थियों को अपना स्पष्टीकरण दिनांक 25.08.2021 तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के ई-मेल पर अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा। ताकि रोके गए परीणाम को भी जल्द ही घोषित कर दिया जाए।
सम सेमेस्टर 2020-21
कुल 35252 B.Tech final year छात्र
31409(89%) clear pass
[12217 first division with HONS, करीब 35%]
3097 PCP (करीब 9%)
51 छात्र फेल हुए
656 रिजल्ट अपूर्ण
29 अनुचित साधन के प्रयोग के दायरे में
सम सेमेस्टर 2019-20
कुल 39601 B.Tech final year छात्रों का रिजल्ट घोषित।
36581(93%) clear pass
[12621 first division with HONS, करीब 32%]
2772 PCP (करीब 7%)
47 छात्र फेल हुए