Home » AKTU NEWS:पर्यावरण पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से होगा 28 और 29 मंथन, BTech, BPharma, BHMCT का परीक्षा परिणाम घोषित, 30 मई तक जमा करें फीस, देखें क्या दिए गए निर्देश
AKTU NEWS:पर्यावरण पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से होगा 28 और 29 मंथन, BTech, BPharma, BHMCT का परीक्षा परिणाम घोषित, 30 मई तक जमा करें फीस, देखें क्या दिए गए निर्देश
लखनऊ। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और इस विषय पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान में ऱखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 28 एवं 29 मई को पर्यावरण के प्रति चेतना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर हो रहे इस कार्यशाला में विशेषज्ञ पर्यावरण पर गहन चर्चा करेंगे। विभिन्न सत्रों में चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को सुबह दस बजे होगा। जिसकी अध्यक्षता प्रो. सुरेंद्र सिंह जबकि विषय स्थापना भारतेंदु नाथ मिश्र करेंगे। वहीं, 29 मई को कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र करेंगे।
परीक्षा परिणाम घोषित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक, बीफार्मा और बीएचएमसीटी के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 22 मार्च से छह अप्रैल के बीच संपन्न हुई थी।
फीस जमा करने के लिए विद्यार्थियों को ये दिए गए हैं निर्देश