AKTU News: परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की बढ़ी तारीख, 8 जून से होगी परीक्षा

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देश पर परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। परीक्षार्थी अब 25 मई तक परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क भर व जमा कर सकते हैं। इसके पहले यह तिथि 22 मई थी। परीक्षाएं आठ जून से प्रस्तावित हैं।

इसी क्रम में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि सत्र 2020-21 और 2021-22 के बैचलर ऑफ फॉर्मेसी के ऐसे छात्र जिनके प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विषयों में कैरीओवर होने के कारण परीक्षा परिणाम का स्टेटस एनपीटीवाई और एनपीएफवाई है ऐसे छात्रों को शर्त के साथ सम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इन छात्रों का प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम बैकलॉग क्लीयर या पास होने पर ही आगामी परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। ये छात्र सम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 मई तक परीक्षा फॉर्म भरने के साथ शुल्क जमा कर सकते हैं।