IET Lucknow: आईईटी लखनऊ में TECHNOVATION का शुभारम्भ, जानें किस विषय पर की गई चर्चा?
IET Lucknow: आईईटी लखनऊ के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में IEEE Student Branch के अंतर्गत IEEE WIE Affinity group द्वारा दिनांक 19 एवं 20 नवंबर, 2024 को दो दिवसीय कार्यक्रम TECHNOVATION का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन आई०ई०टी० के निदेशक प्रो० विनीत कंसल, प्रो० सुबोध वारिया, प्रो० नीलम श्रीवास्तव, प्रो० वीरेंद्र पाठक एवं विभाग के सदस्यों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डिबेट प्रतियोगिता, डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं एक्सपर्ट टॉक गतिविधि का आयोजन किया गया है, जिसमें आई०ई०टी० संस्थान के साथ ही जनपद के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं तथा शोधार्थियों की लगभग 89 टीमों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया है।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट टॉक गतिविधी के अंतर्गत डॉ० सुमिता मिश्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी एवं वरिष्ठ सदस्य IEEE द्वारा “Leveraging Technology for Sustainable Development” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया गया जिसमें Sustainable Development Goal (SDG) की महत्वता एवं IoT & AI द्वारा स्मार्ट कृषि उपकरण, AI पर आधारित स्वास्थ्य एवं यातायात प्रबंधन प्रणाली तथा स्मार्ट सिटी के विकास में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी क्षमता एवं नवाचार के साथ–साथ वैश्विक चुनौतियों से निपटने में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन दिनांक 20 नवंबर 2024 को किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं/शोधार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-शर्मनाक; महिला रिपोर्टर ने इन गंदे कपड़ों में की रिपोर्टिंग… शर्म से लोगों की झुक गईं नजरें-Video वायरल