शर्मनाक; रिपोर्टिंग के दौरान महिला रिपोर्टर ने पहने भद्दे कपड़े… शर्म से झुकीं नजरें-Video वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ब्रा और पैंटी में लोगों से सवाल-जवाब करते हुए नजर आ रही है. इस कथित महिला पत्रकार की कपड़ों को देखकर लोगों की शर्म से पानी-पानी हो गए. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं और युवती को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसी के साथ ही लोगों का कहना है कि फेमस होने के लिए लोग किस हद तक जा रहे हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये किसी भी एंगल से पत्रकार नहीं लग रही है यह सिर्फ इंस्टाग्रामर है जो फेमस होने के लिए यह सब कर रही है pic.twitter.com/0d7pKNKkau
— KK NEHRA (@Krishan88701400) November 18, 2024
कहा जा रहा है कि ये कथित पत्रकार लड़की का काम इस तरह के कपड़े पहन कर केवल लोगों की नजरों में आना रहता है. इसी तरह के वीडियो से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भरा पड़ा है. फिलहाल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो को @gsneemroth15 नाम से शेयर किया गया है. फिलहाल लड़की कौन है और ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन इस वीडियो को देखकर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि फेमस होने के लिए ये जो कर रही हैं वो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. इस युवती की हरकत पर पूरा समाज शर्मसार है.
तो वहीं एक सोशल मीडिया यूजर (KK NEHRA @Krishan88701400) ने कहा है कि ये किसी भी एंगल से पत्रकार नहीं लग रही है यह सिर्फ इंस्टाग्रामर है जो फेमस होने के लिए यह सब कर रही है.फिलहाल ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है.
सोशल मीडिया यूजर Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) ने महिला की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि सार्वजनिक स्थानों पर यह सब हो रहा है, यह कोई महिला है मीडिया वाले के किरदार में घूम रही है, सबसे उनके ओपिनियन मांग रही है और वो भी मात्र इतने कपड़े पहनकर जितने में बस इसे शर्म न आए और इसे देखने वालों को सबको आए, यह वायरस भी Instagram Reel वायरस ही है जो कि दिनों-दिन तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब इस वायरस को मारने के लिए भी हमारी सरकार को वैक्सीन का इंतज़ाम करना चाहिए।
सार्वजनिक स्थानों पर यह सब हो रहा है, यह कोई महिला है मीडिया वाले के किरदार में घूम रही है,
सबसे उनके ओपिनियन मांग रही है और वो भी मात्र इतने कपड़े पहनकर जितने में बस इसे शर्म न आए और इसे देखने वालों को सबको आए,
यह वायरस भी Instagram Reel वायरस ही है जो कि दिनों-दिन तेज़ी से… pic.twitter.com/UC3bKqRDGx
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 17, 2024