AKTU News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगी ये प्रतियोगिताएं…18 नवम्बर तक कॉलेज कर लें ये काम
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबद्ध संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे।
इसके लिए संस्थान स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में छात्र शामिल हो रहे हैं। जिसके प्रथम विजेता को विश्वविद्यालय स्पर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाएगा।
कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में सभी संस्थानों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्पीच, डिबेट, एक पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबंध लेखन एवं देश भक्ति गीत एकल की प्रतिस्पर्धा हो रही है। कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संस्थानों को पत्र लिखकर इन प्रतिस्पर्धा में प्रथम विजेता का विवरण 18 नवंबर तक विश्वविद्यालय को भेजने को कहा है।