AKTU:विद्यार्थियों का सम्मान करेगा एकेटीयू, हैकॉथान के लिए 30 तक भेजें आइडिया

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) ने छात्रों से अपील की है कि हैकाथान के लिए अपने मौलिक विचारों को साझा करें। बुधवार को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की पायलेट हैकाथन के लिए आईडिया आमंत्रित किये गए।  विवि ने ओडीओपी के लिए गाजियाबाद जनपद के उत्पाद के सम्बन्ध में आईडिया आमंत्रित किये हैं।  

इस सम्बंध में विद्यार्थियों से अपील की गई है कि विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर गाजियाबाद जनपद के उत्पाद, इंजीनियरिंग गुड्स से सम्बंधित समस्याओं पर अपने मौलिक आईडिया भेज सकते हैं। डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि यह पायलेट हैकाथन उत्तर प्रदेश शासन के ओडीओपी सेल के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है। इंजीनियरिंग गुड्स उत्पाद पर विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी 30 अगस्त, 2021 तक अपने आईडिया भेज सकते हैं।  

अंतिम तिथि तक प्राप्त होने वाले इनोवेटिव आईडियाज की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद तीन बेहतर आइडिया देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो. एमके दत्ता ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। विद्यार्थियों के मौलिक विचार इस अभियान में एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करेंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पायलेट हैकाथन में प्राप्त होने वाले बेहतर आईडिया को प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर इस्तेमाल में लाने का भी कार्य किया जाएगा।   

जारी किया गया परीक्षा परिणाम
बुधवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) ने सत्र 2020-21 के एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस सम्बंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि एमसीए, बीएचएमसीटी और एमबीए (टीएम) के अंतिम वर्ष के  विद्यार्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।