Allu Arjun: घर में तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने लिया ये फैसला…पिता ने प्रदर्शनकारियों के लिए कही ये बात-Video
Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ जहां लगातार कमाई के झंडे गाड़ रही है तो वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक घटना ने उनकी निजी जिंदगी में भूचाल खड़ा कर दिया है. संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ में मरने वाली महिला के मामले मे रविवार को जहां मृत महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की. तो वहीं इस घटना से उनके बच्चे और पत्नी डरी हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्यों के रूप में प्रदर्शनकारियों की पहचान की है, इन लोगों ने अल्लू अर्जुन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.
तो वहीं इस घटना को लेकर अल्लू अर्जुन के पिता निर्माता अल्लू अरविंद ने निन्दा की है और कहा है कि ‘आज हमारे घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है. लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार काम करें. अभी हमारे लिए किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया करने का सही समय नहीं है.’ बता दें कि विरोध प्रदर्शन के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Allu Arjun’s kids (Arha & Ayaan) whisked away from the house after attacks today! pic.twitter.com/iu5N5UFZ3Q
— idlebrain.com (@idlebraindotcom) December 22, 2024
फिलहाल इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने परिवार के हित में बड़ा फैसला लिया है और घर छोड़कर अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जगह पर चले गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता अपने बच्चों के साथ कार में बैठते हुए दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने बच्चों को उपने पिता के घर पर छोड़ दिया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनकी बेटी अरहा काफी चिंतित दिखाई दे रही है.
Alluarjun’s house was attacked by #StopCheapPoliticsOnALLUARJUN pic.twitter.com/QHOpqqUQ7F
— CK (@CK_BhAAi) December 22, 2024
अभिनेता ने नहीं की है कोई टिप्पणी
फिलहाल अल्लू अर्जुन ने अभी तक अपने घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी के साथ ही ये भी कहा कि किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए लेकिन मैं सिर्फ इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मीडिया यहां है. अब संयम बरतने का समय है. कानून अपना काम करेगा.
Attackers of Allu Arjun’s residence allegedly have pictures with CM Revanth Reddy.
There is pin-drop silence in the Leftist Ecosystem on the state-sponsored attack.
Imagine if this happened to SRK or Aamir Khan in a BJP-ruled state. pic.twitter.com/AkVDd54Rxc
— BALA (@erbmjha) December 22, 2024
ये भी पढ़ें-इस घर का गेट खोलती है बिल्ली…मालिक ने पुकारा और फिर…रोचक Video वायरल