इस घर का गेट खोलती है बिल्ली…मालिक ने पुकारा और फिर…रोचक Video वायरल

December 22, 2024 by No Comments

Share News

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक घर का दरवाजा पालतू बिल्ली खोल रही है. बिल्ली को जैसे ही घर की महिला ने गेट खोलने के लिए कहा, वह तुरंत गेट पर चढ़ी और इंसानों की तरह ही कुंडी खोलने लगी. इस तरह से ये बात तो साफ होती है कि जानवर भी इंसानों की तरह खूब समझदार होते हैं.

यह वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैशाली इलाके से सामने आया है. वैसे सोशल मीडिया पर कई बार जानवरों के तमाम ऐसे वीडियो दिख जाते हैं जिसमें जानवर इतनी समझदारी का काम करते हुए दिखते हैं कि मानो वो समाज को कोई संदेश दे रहे हों. कई बार बंदर पानी पीने के बाद नल की टोटी बंद करते हुए भी दिखे हैं.

ये भी पढ़ें-मंदिर की दान पेटी में श्रद्धालु का गिरा iPhone…मंदिर प्रशासन ने ये बात कहकर लौटाने से किया इंकार; जानें क्या है 1975 का नियम-Video