बर्थ डे पर ट्रेंड हो रही हैं अमीशा पटेल, फिल्म “कहो न प्यार है” से युवाओं के दिलों पर राज करने वाली अमीशा की दिल धड़काने वाली फोटो हुईं वायरल, देखें वीडियो
June 9, 2022
No Comments
फिल्म ” कहो न प्यार” है से युवा दिलों पर राज करने वाली हिरोइन अमीशा पटेल का आज (9 जून) जन्म दिन है। इस मौके पर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी दिल धड़काने वाली फोटो के साथ ही वीडियो भी ट्रेंड कर रहे हैं और आपनी चहेती हिरोइन को उनके कार्य के लिए भी विश कर रहे हैं।
फिलहाल अमीशा काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनके प्रशंसक आज भी उनकी पहली फिल्म को नहीं भूले हैं। बता दें कि कहो न प्यार है में उन्होंने रितिक रोशन के साथ काम किया था। इसी के साथ अमीशा की सनी देओल के साथ आई फिल्म गदर-एक प्रेम कथा को काफी पसंद किया गया था। (सभी फोटो व वीडियो ट्विटर से ली गई हैं)