Shoaib-Sania: “जिंदगी कभी आसान नहीं होगी…” छलका सानिया का दर्द, पति शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह, इस अभिनेत्री को बनाया अपना जीवन साथी
Shoaib-Sania: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की तलाक की खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है और इसकी जानकारी खुद पोस्ट कर दी है. उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह की पुष्टि की है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शोएब और सना ने एक समारोह के दौरान निकाह किया.
बता दें कि बुधवार को सानिया ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, इसके बाद दोनों के तलाक को लेकर खबरों ने तेजी पकड़ ली थी. तो इसके बाद ही शोएब की शादी की खबर सामने आ ही गई. तो वहीं सानिया ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से ठीक रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें। किसी से बात करना कठिन है, बात न करना कठिन है, अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं’। सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो कोट शेयर किया है, उसमें लिखा है- बुद्धिमानी से चुनें।
तलाकशुदा हैं सना जावेद
मालूम हो कि शोएब अख्तर ने जिससे शादी की है, वो सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल है और तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था। हालांकि, जल्द ही दोनों अलग हो गए थे। बाद में अपने-अपने अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं। इसके बाद दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
डेटिंग की खबरें पहले से ही आ रही थी
मीडिया सूत्रों की मानें तो शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें बहुत पहले से ही मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थी. तो वहीं शोएब ने हाल ही में सना को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था। शोएब ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! इसके साथ ही उन्होंने सना के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी। तो दूसरी ओर इस बीच सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है। बता दे कि जब शोएब ने सानिया से शादी की थी, तब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. तो वहीं अब जब तीसरी शादी की है तो भी सानिया को तलाक नहीं दिया है. दोनों के तलाक की अफवाहें जरूर उड़ी थीं, लेकिन अब तक दोनों के अलग होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें भी सामने आई हैं कि शोएब और सानिया दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का एक बेटा इजहान भी है।
इस तरह आगे बढ़ी थी दोनों की लव स्टोरी
शोएब और सानिया की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही। दोनों के बीच 2009 से करीबी बढ़ने लगी थीं। इसके बाद 2010 में दोनों ने निकाह किया। यह निकाह हैदराबाद में ही हुआ था। 2018 में सानिया और शोएब माता-पिता बने। दोनों की शादी करीब 13 साल तक चली। वहीं, बेटे इजहान मिर्जा मलिक का जन्म 30 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। शोएब ने सानिया से पहले हैदराबाद में ही आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था।
इस समय आई थी दोनों के बीच दूरी की खबरें
मीडिया सूत्रों की मानें तो सानिया और शोएब के बीच दूरी की खबरें 11 नवंबर 2022 को सबसे पहले सामने आई थी। जब सानिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- टूटे दिल वाले लोग कहां जाते हैं? इसके बाद उन्होंने बेटे इजहान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा था- यह एक ऐसा पल है जो मुझे मुश्किल दिनों में भी हिम्मत देता है। इसी के बाद पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया। तब रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ शोएब का अफेयर चल रहा है। हालांकि, बाद में दोनों ने इसे महज अफवाह करार दिया था. इसी के बाद शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जानकारी हटा दी थी। पहले शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था- एथलीट और एक सुपरवुमन सानिया मिर्जा का पति। शोएब ने फिर इंस्टाग्राम बायो से यह जानकारी हटा दी थी और अपडेट करके इंस्टाग्राम बायो में लिखा- प्रो एथलीट और लिव अनब्रोकन यानी बिना दर्द के जियो।