Anant Ambani ने पहनी 22 करोड़ की घड़ी…! जानें क्या है इसकी खासियत?
Anant Ambani: अनंत अंबानी यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे लगातार किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तो वहीं ताजा तस्वीर उनकी घड़ी (Watch) के साथ वायरल हुई है. दरअसल अनन्त घड़ी के बड़े शौकीन हैं. यही वजह है कि उनके पास पाटेक फिलिप, Richard Mille और ओडेमार्स पिगुए जैसी लक्ज़री ब्रांड्स की दुर्लभ घड़ियों का संग्रह है.
तो इसी में अब ये नई घड़ी भी जुड़ गई है जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घड़ी बर्फ के टुकड़े जैसी दिखती है. खास बात तो ये है कि इस तरह की घड़ी दुनिया में केवल तीन ही बनी हैं. हाल ही में वह अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ एक इवेंट में दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने रिचर्ड मिल RM 52-04 “स्कल” ब्लू सफायर पहनी. इस कीमती घड़ी को दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ियों में से एक माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये घड़ी केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही बनाई जाती है.
अनोखी डिजाइन के लिए जानी जाती है ये घड़ी
रिचर्ड मिल ब्रांड अपनी ऊंची कीमत और अनोखे डिज़ाइन्स के लिए जाना जाता है. इंस्टाग्राम पेज ‘द इंडियन हॉरोलॉजी’ की मानें तो इस मॉडल की केवल तीन घड़ियां बनी हैं. इस घड़ी का डिज़ाइन इसे खास बनाता है. इसका केस सफायर से बना है और इसमें पायरेट स्कल और क्रॉसबोन्स का डिज़ाइन है. तो वहीं इस घड़ी की खास बात ये भी है कि इसके मूवमेंट को “हड्डियों” के आकार वाले चार ब्रिज से जोड़ा गया है, जो इसके बैक से भी दिखाई देता है. लक्ज़री वॉच स्टोर ‘विंटेज ग्रेल’ ने इसे कलेक्टर्स के लिए दुर्लभतम बताया है. यह घड़ी अमीर और प्रसिद्ध लोगों के बीच स्टेटस सिंबल बन चुकी है. इसकी कीमत 26,25,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹22.5 करोड़ के बराबर है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-Jio के नाम पर अगर आता है ये मैसेज तो…ऐसे निपटें; नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट