Jio के नाम पर अगर आता है ये मैसेज तो…ऐसे निपटें; नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Jio Online Fraud: जितनी तेजी से हम विकास के पंख लगाकर उड़ रहे हैं और अधिक से अधिक ऑनलाइन चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम भी बढ़ा है. लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की जुगत भिड़ा रहे हैं. कभी डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी हो रही है तो कहीं ऐसे लुभावने मैसेज भेजे जा रहे हैं कि जरा सा भी आप लालच में आए कि समझो आपका बैंक अकाउंट खाली हो गया.
ताजा मामला देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Jio का नाम इस्तेमाल कर ठगी करने का आया है. इसको लेकर लोगों को सावधान करने के लिए साइबर सुरक्षा से जुड़ी सरकारी एजेंसी “साइबर दोस्त” ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक चेतावनी जारी की है. इस पोस्ट में कहा गया है कि Jio के नाम पर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें एक APK फाइल डाउनलोड करने का लिंक होता है. यह फाइल डाउनलोड करने से आपका फोन हैक हो सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी और डेटा खतरे में पड़ सकते हैं.
सावधान! 🚨
“Jio internet speed #5G network connection.apk” जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें। यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है। सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें।#APKFileScam pic.twitter.com/9TjAOuvSLA
— Cyber Dost (@Cyberdost) December 29, 2024
साइबर दोस्त पोस्ट शेयर करते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि “सावधान! अगर आपको “Jio internet speed #5G network connection.apk” नामक कोई फाइल डाउनलोड करने का मैसेज मिले, तो इसे भूलकर भी न खोलें. यह खतरनाक फाइल आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है. सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.”
Jio का किया जा रहा है दुरुपयोग
ये तो सभी जानते हैं कि जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और इसके यूजर्स की संख्या करोड़ो में है. इसकी तेज़ इंटरनेट सेवा और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण ही इसे पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. यहा वजह है कि स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर लोगों को परेशान करने की पूरी जुगत भिड़ा रहे हैं.
इस तरह बचें धोखाधड़ी से
किसी भी ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करें.
अगर आपको किसी फाइल को डाउनलोड करने का मैसेज मिलता है, तो उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें.
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
अपने डिवाइस में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करें.
संदिग्ध मैसेज मिलने पर उसे अनदेखा कर दें या फिर रिपोर्ट करें.
चोरी से डाउनलोड हो जाएगा मालवेयर
साइबर दोस्त ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा है कि APK फाइल्स में छिपा हुआ मालवेयर आपके फोन में चोरी से डाउनलोड हो सकता है. सबसे खतरनाक बात तो इसमें ये किसी ऐप की तरह दिखाई नहीं देता, इसलिए इसे पकड़ लेना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यह आपके पर्सनल डेटा को चुराकर स्कैमर्स को भेज सकता है. इसके बाद फोन पूरी तरह से हैक हो सकता है और हैक होते ही आपके अकाउंट तक भी अपराधी पहुंच सकते हैं.