Monkeypox:केरल से ही मंकीपॉक्स का एक और मामला आया सामने, जारी है इलाज, ये भी लौटा है UAE से, सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, जाने लक्षण व परेशानियां

August 2, 2022 by No Comments

Share News

तिरुवनन्तपुरम। भारत में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। यह ठीक उसी तरह है, जब कोरोना महामारी ने भारत में पहली बार कदम रखा था। यहां के लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी जैसा कुछ नहीं और जरा सी लापरवाही ने पूरे देश को महामारी के बीच धकेल दिया था, उसी तरह मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में विचार हैं, लेकिन इसको लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूर है। बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि बीते रविवार को मंकीपॉक्स से केरल के ही एक 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। वह भी यूएई से 22 जुलाई को लौटा था। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने इसकी पुष्टि की थी। फिलहाल इस व्यक्ति के सम्पर्क में आए 21 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

केरल से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। यहां की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि राज्य में मंकीपॉक्स का यह पांचवा मामला है। दूसरे वहीं 30 साल के एक शख्स के मंकीपॉक्स से ग्रसित होने की पुष्टि हो गई है। पीड़ित का इलाज जारी है। वह 27 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लौटा था। उसका मामला सामने आने के बाद उसके माता-पिता और उसके दो दोस्तों को आइसोलेशन में रखा गया है।

वहीं बता दें कि मंकीपॉक्स से पीड़ित एक भारतीय नागरिक के स्वस्थ्य होने की खबर सामने आने के बाद थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन तीन अन्य व्यक्तियों का इलाज फिलहाल किया जा रहा है। (फोटो-सोशल मीडिया)