ट्रांसफर की मांग कर रहे शिक्षकों की एक और उम्मीद टूटी, नहीं हुई बैठक, बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे में व्यस्त रहे मंत्री

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। जिले से जिले व ब्लाक से ब्लाक में ट्रांसफर की मांग कर रहे बेसिक शिक्षकों की एक और उम्मीद टूट गई है। दरअसल शिक्षक नेताओं से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी सम्बंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर वार्ता करने वाले थे लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में आए बाढ़ के कारण वो वहां चले गए और बैठक स्थगित कर दी गई। फिलहाल अब इस मुद्दे पर अब बैठक कब होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। 

गौरतलब है कि कई-कई किलोमीटर दूर स्कूल होने के कारण शिक्षक-शिक्षिकाओं को काफी समस्या का सामना करना पड रहा है। इसी वजह से शिक्षक मंत्री से म्युच्युल ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। इसको लेकर ट्वीटर पर भी शिक्षकों ने अभियान छेड़ रखा है। पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने पंचायत चुनाव के बाद ट्रासफर की प्रकिया पूरी करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के तीन महीने बीत जाने के बाद भी इस ओर उनका कोई कदम नहीं उठा।

उधर शिक्षक नेताओं में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मंत्री चाहते हैं कि शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाए, लेकिन कौन सी अड़चन आड़े आ रही है, नहीं  मालूम। इस मामले में अड़चन पैदा करने की वजह से ही स्कूल शिक्षा निदेशक बेसिक विजय किरन आनन्द को हटाया गया था। फिलहाल ट्रांसफर से सम्बंधित मामले में मंत्री से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। फोन पर उनके सहायक अभिषेक उपाध्याय से हुई बात पर उन्होंने बताया कि मंत्रीजी बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा करने गए हैं। जैसे ही वह वहां से फ्री होते हैं, इस मुद्दे पर चर्चा कर जानकारी दी जाएगी। उधर शिक्षकों ने  #upbasicblocktransfer के नाम से हैशटैग अभियान चला रहे हैं और प्रतिदिन अपनी मांग को रखकर मंत्री को उनका वादा याद करा रहे हैं।  

इन इलाकों का किया दौरा, दिया जाएगा मुआवजा
डा. सतीश द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के भनवापुर ब्लाक के बाढ़ से प्रभावित गाँवो का दौरा करते हुए पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को सिसई, तरहर, पिपरा कानूनगो, जुड़वनिया, चन्दनजोत, कोहलगोन गोट, नेहतुवा, तेनुई और बेंव मुस्तहकम का दौरा किया। इस मौके पर अधिकारियों को जरूरत वाली जगहों पर नाव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि फसल की क्षतिपूर्ती का सर्वे कर बाढ़ पीड़ितों को  मुआवजा सहित अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराएं।