भारत में जारी है तालिबानियों की प्रशंसा, एक और ने किया तालीबान को सलाम, देखें वीडियो
नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के कुछ ही घंटों बाद भारत के कई ऐसे नामी चेहरे सामने आए हैं, जो खुलकर तालीबान के कृत्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर रहमान बर्क ने तालीबान की प्रशंसा की थी तो इसी तरह एक और ताजा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें AIMPLB के सदस्य मौलाना सज्जाद नोमानी तालीबान को सलाम कर रहे हैं। शाम से ही उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहले सिर्फ शक भर था,अब तो पूरा यकीन है … pic.twitter.com/DLarCWgRpl
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 18, 2021
भाजपा सूचना सलाहकार ने भी शेयर किया था वीडियो
नोमानी का वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीटर पर लिखा है, “पहले सिर्फ शक भर था, अब तो पूरा यकीन है…., ‘चेहरे’ थोड़ा और साफ हो गए हैं, पहले पाकिस्तान पर जश्न मनाते थे, अब तालीबान पर!!” इस पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने विचार रखे हैं।