‘कल BJP ऑफिस आ रहा हूं…’, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भड़के, स्वाति मालिवाल केस में विभव को लेकर कही ये बात, देखें घटना से जुड़े सभी Video
Arvind Kejriwal on Swati Maliwal Case: पीए विभव कुमार के गिरफ्तार होते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान स्वाति मालिवाल केस में सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी जेल-जेल खेल रही है. पहले मुझे जेल में डाला आज मेरे पीए को जेल में डाल दिया. हमने दिल्ली में बेहतर काम किया है, इसलिए हमको जेल में डालना चाहते हैं. जो काम यह नहीं कर पाते हैं, वह हम कर रहे हैं.
मालूम हो कि आप की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा जिस दिन घटना हुई है यानी 13 मई से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें स्वाति मालिवाल दिखाई दे रहा हैं. एक वीडियो में वह सीएम आवास में बैठी हुई हैं और विभव को गंजा…कह रही हैं तो वहीं कुछ सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है जिसमें उनको सीएम हाउस के कर्मचारी बाहर तक छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल इस केस में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ को लेकर पुलिस उन्हें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची थी. विभव कुमार ने वकील के माध्यम से तीस हजार कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
जिसको जेल में डालना है डाल दो
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 12 बजे बीजेपी दफ्तर आ रहा हूं, जिसको जेल में डालना है डाल दो. आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये लोग. हमारा कसूर क्या है? हमारे लोगों को क्यों जेल में डाला जा रहा है?
जानें स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी शिकायत में क्या आरोप लगाए हैं?
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव विभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उसके पेट पर मुक्के भी मारा. इसी के साथ ही कई अन्य गम्भीर आरोप भी लगाए हैं. पुलिस ने 16 मई को रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एफआईआर आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की शील का अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है.
शरीर में चार जगह लगी चोटें
इसके अलावा स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में चोट लगने और दाहिनी आंख के नीचे भी चोट लगने के साथ ही फेस पर चोट लगने सहित शरीर में कुल चार जगहों पर चोट लगने की पुष्टि हुई है. हालांकि स्वाति मालिवाल के वायरल वीडियो की पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है.
यहां देखें घटना से जुड़े सभी वीडियो