Atul Subhash Suicide Case: पत्नी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत; निकिता सिंघानिया के वकील ने कोर्ट में किया ये दावा
Atul Subhash Suicide Case: बहुचर्चित एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार यानी आज बेंगलुरु की सिटी सिविल कोर्ट ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी.
बता दें कि कोर्ट ने आज पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और इसके बाद आरोपियों को जमानत दे दी. गौरतलब है कि अदालत ने जमानत का फैसला ऐसे समय में लिया है जब घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आगे की जांच लगातार जारी है. सुनवाई के दौरान निकिता सिंघानिया के वकील ने पुलिस की ओर से दिए गए उचित आधारों की अनुपस्थिति का हवाला दिया और फिर तर्क देते हुए दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है.
मालूम हो कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और निकिता की मां निशा सिघांनिया समेत उसके भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था. आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और अन्य तीनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इनको ही अपनी आत्महत्या की वजह बताई थी. इसी के साथ ही तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. साथ ही जबरन वसूली का भी आरोप लगाया था. आत्महत्या से पहले अतुल 1 घंटे 23 मिनट का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
अतुल ने निकिता के पर कई तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के आरोप लगाए थे. इसी के साथ ही अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में निकिता सिंघानिया ने तलाक का मुकदमा और सीजेएम कोर्ट में हत्या, मारपीट और अप्राकृतिक यौन संबंध के मुकदमे को बाद में वापस ले लिया था.
जौनपुर की कोर्ट में चल रहा है केस
मालूम हो कि अतुल सुभाष पर जौनपुर की अदालत में तीन मुकदमे चल रहे हैं जिसमें से कि एक मुकदमा दहेज प्रथा और दूसरा मारपीट का है. इसकी अगली सुनवाई 12 जनवरी 2025 को होनी है. अतुल मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और उनके ससुराल वाले मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं. जबकि अतुल बैंगलुरु में नौकरी करते थे. फिलहाल इस केस की सुनवाई जौनपुर फैमिली कोर्ट में चल रही है. अतुल ने अपने वीडियो में जज रीता कौशिक पर भी आरोप लगाया है और कहा है कि इस मामले को निपटाने के लिए उनसे 5 लाख रुपए भी मांग की गई थी.
गौरतलब है कि अतुल सुभाष आत्महत्या केस सोशल मीडिया से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.