Ayodhya Ram Mandir: हिला देंगे राम मंदिर की नींव…बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद छावनी में तब्दील हुई आयोध्या; सुरक्षा को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा अपडेट-Video
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित भगवान श्री राम के भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. मालूम हो कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने धमकी दी है कि 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी।
इसके बाद से शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है. दूसरी ओर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान भी इस सम्बंध में सामने आया है और उन्होंने कहा है कि अयोध्या में सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था है।
जो आनंद सिंधु सुखरासी।
सीकर तें त्रैलोक सुपासी॥ pic.twitter.com/m48Pe2vUQ3— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 22, 2024
डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक सुरक्षा व्यवस्था के तहत वहां डिप्लॉयमेंट होता है। पूरी अयोध्या सिटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि जब भी इस तरह की थ्रेट्स आते हैं तो हम उसका स्वतः संज्ञान लेते हैं।
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अयोध्या राम मंदिर के साथ ही कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी देते हुए दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पन्नू ने अपने वीडियो बयान में कहा है कि हिंदुत्ववादी विचारधारा की जन्मस्थली की नींव को हम हिला देंगे। इसी के बाद से अयोध्या राम मंदिर के साथ ही पूरे जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारत सरकार कर चुकी है आतंकी घोषित
बता दें कि पहले से ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि इसे भेद पाना किसे के बस की बात नहीं लेकिन इस धमकी के मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. मालूम हो कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत सरकार कई साल पहले आतंकी घोषित कर चुकी है। वह पहले भी इसी तरह की कई बार धमकी दे चुका है. एसपी सुरक्षा ने राम मंदिर दर्शन मार्ग समेत अन्य प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया है। तो वहीं आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही हाई सिक्योरिटी जोन है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी आतंकी हमले से निपटने के लिए ट्रेंड हैं। हालांकि धमकी मिलने के बाद एक बार फिर से सुरक्षा की समीक्षा की गई है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
धमकी मिलने के बाद राम मंदिर के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इसके पहले भी बहुत से आतंकी संगठनों ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे चुके हैं लेकिन कभी उनके इरादे पूरे नहीं हो सके। पाकिस्तानी समर्थक खालिस्तानियों द्वारा इस तरह का वीडियो जारी कर राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी जा रही है, जो की बहुत ही निंदनीय कार्य है।
#WATCH | Prayagraj | On threat to attack on Ayodhya’s Ram Mandir, Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, “The deployment is done according to the security norms. We have increased the security arrangements in the whole of Ayodhya and Yellow zone of the shrine. We take cognizance… pic.twitter.com/DLdy9f2lc4
— ANI (@ANI) November 12, 2024
ये भी पढ़ें-Tulsi Vivah: यहां पढ़ें तुलसी विवाह की कथा-आरती व मंत्र…जानें माता तुलसी कैसे बनीं विष्णुप्रिया?