आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो
आजमगढ़। आजमगढ़ में जहरीली शराब मामले में पुलिस टीमें गहन जांच-पड़ताल करने में लगातार जुटी हुई हैं। इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की तह तक जाने के लिए कई पुलिस टीमें गहन छानबीन में लगी हुई हैं। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर को भी सूचित किया गया है, क्योंकि अवैध तरीके से दवाई भी बनाई जा रही थी। पता कर रहे हैं कि किसी तरह का इनके पास लाइसेंस था या मेडिकल स्टोर हो उस पर भी छापेमारी की जाएगी और भी उसके कोई अन्य ठिकाने हैं तो उस पर भी छापेमारी की जाएगी।
आर्य ने आगे बताया कि रंगेश यादव ही अनुज्ञापी था इस ठेके का, उसी के साथ के लोग हैं। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से की गई है। मामले से जुड़े और भी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। इसी के साथ अवैध शराब से मिलने वाला पैसा किस-किस को जाता था और किसका फायदा था। जो लोग संरक्षण दे रहे हैं, किन किन के बैंक एकाउंट में इस शराब का पैसा गया है। इसकी भी गहन छानबीन की जाएगी। इस अवैध शराब को जड़ से खत्म किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की डिटेल से छानबीन की जाएगी। गैंगेस्टर के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। सम्पत्ती जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल शराब कहां से आ रही है, उसके सोर्स पर सफलता पाई है। चार टीमें पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है। इसी के साथ पूरे मामले की छानबीन के लिए अभी गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
रात भर चली छापेमारी, लहसुन-प्याज की क्यारी के नीचे छुपा था मौत का सामान
मालूम हो कि जहरीली शराब से हुई 13 मौत के मामले में पुलिस ने रात भर करीब 12 घंटे तक छापेमारी की। तीन आलीशन कोठियों की चारदीवारी में शराब रूपी जहर छिपाकर रखा गया था। कोठियों पर पुलिस ने छापा मारा तो सभी दरवाजों पर ताला लटका मिला। बाउंड्रीवाल को पुलिस ने बुलडोजर से तोड़ा और अंदर गई। अंदर छोटी-छोटी क्यारियों में लहसुन-प्याज लगाए गए थे। आशंका के आधार पर जब क्यारियों को बुलडोजर से खोदा गया तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए। छापेमारी में 3 आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए पुलिस ने आंकी है। जहरीली शराब के अलावा कफ सीरप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व सांसद के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5 की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी ने उगली सच्चाई
माहुल के रूपईपुर गांव में शराब की फैक्ट्री से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोहम्मद फहीम और ठेके के मालिक रंगेश यादव की निशानदेही पर शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब, बार कोड, कफ सीरप भी बरामद किए गए। बता दें कि रंगेश यादव पूर्व सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार बताया जा रहा है। फहीम का माहुल में मेडिकल स्टोर भी है, जहां कफ सीरप की बिक्री और सप्लाई की जाती थी। SP अनुराग आर्य ने छापेमारी का खुलासा किया है और बताया है कि पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से 30 लाख की शराब, कफ सीरप और कई वाहन बरामद किया गया है। इसी के साथ SP ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि फहीम का भाई नदीम जहरीली शराब फैक्ट्री का संचालक है, जो कि अभी फरार है। अभी तक रंगेश यादव और फहीम सहित 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पांच अभी फरार हैं। तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगाई गई है। रूपईपुर में तीन आलीशान कोठियों में जगह-जगह शराब और कफ सीरप बरामद की गई। बता दें कि गिरफ्तारी में पुलिस ने अभी सिर्फ दो ही लोगों का नाम उजागर किया है।
तीन महीने से सजाया जा रहा था मौत का सामान
जहरीली शराब कांड में पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव ने यह बात पुलिस के सामने कही है कि तीन महीने से फहीम के यहां बनने वाली जहरीली शराब की बिक्री कर रहा था, जिसके पीने से 13 लोगों की अभी तक मौत हो गई है तो वहीं 60 से ज्यादा लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम
SP अनुराग आर्य ने जहरीली शराब फैक्ट्री के मालिक नदीम सहित पांच फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। SP का कहना है कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाकर 14A के तहत इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
की जा रही है रमाकांत यादव के कनेक्शन की भी खोजबीन
आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में आजमगढ़ पुलिस पूर्व बाहुबली सांसद और फूलपुर पवई से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव और उनके विधायक पुत्र अरूणकांत यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों का अवैध शराब की बिक्री में कनेक्शन तलाश रही है। SP का कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, चाहे वह कितने भी रसूखदार हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौत से सामान से खड़ा किया था आलीशन बंगला
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माहुल के रूपईपुर स्थित अवैध शराब का कारोबार करने वाले नदीम के घर जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसकी आलीशान कोठी देखकर दंग रह गई। उसने काली कमाई से करोड़ों की लागत से तीन आलीशान कोठियां बड़े ही कम समय में बना ली थी। हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही यहां पर रहने वाले परिवार के सदस्य व अन्य लोग फरार हो चुके थे। बता दें कि माहुल में 20 फरवरी को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत होने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो कि 22 फरवरी तक जारी रहा है और मौतों का आंकड़ा देखते ही देखते 13 लोगों तक जा पहुंचा। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई थी। बता दें कि जिस ठेके से इस जहरीली शराब की बिक्री हुई थी, वह ठेका पूर्व सांसद रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के नाम पर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये खबरें भी पढ़ें-
महिला IAS अधिकारी ने पूर्व पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, बेटी को डराने-धमकाने का आरोप