अब 6 नहीं साढ़े चार घंटे खुलेंगे स्कूल, इस खास मौके पर कानपुर आने का किया बेसिक शिक्षा मंत्री ने वादा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ/कानपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए माध्यमिक के शिक्षकों ने स्कूलों का पठन-पाठन 6 घंटे से घटाकर साढ़े चार घंटे का किए जाने की मांग बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी से किया है। अब देखने वाली बात यह है कि उनकी इन मांगों को कब तक पूरा किया जाएगा। क्योंकि गत कई महीनों से बेसिक शिक्षक ब्लाक से ब्लाक और जिले से जिले के अंदर ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं, लेकिन वादा करने के बाद भी उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं की गई।  इस मौके पर मंत्री ने सजारी विद्यालय में हजारवें बच्चे के प्रवेश पर विद्यालय आने का वादा किया।

गौरतलब है कि कानपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कानपुर संभाग द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम में बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी पहुंचे थे। यहां पर प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी ने माध्यमिक, प्राथमिक,डिग्री शिक्षकों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। जिसमे विद्यालयों का समय बदलने ,शिक्षकों से नियमानुसार 4.30 घंटे अध्यापन कराने,बेसिक स्कूलों में कर्मचारियों की नियुक्ति,वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली व मानदेय जैसे विषयों के ज्ञापन दिए। इस मौके पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओम पाल सिंह, डॉ. मनोज अवस्थी अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय इकाई, प्रताप कटियार, ब्रजमोहन सिंह, चंद्र्दीप सिंह यादव, शैलेन्द्र अवस्थी, ओम तिवारी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, जय सिंह, अरविंद सिंह, राहुल कुमार मिश्रा,अवधेश कटियार, रमेश पांडेय समेत हजारों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया। डॉ दिलीप सरदेसाई ने आभार जताया।

शिक्षकों का किया गया सम्मान
निहारिका सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सजारी 
आफताब आलम प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवाखेडा , कल्यानपुर
आदित्य द्विवेदी प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरा, बिल्हौर
खुर्शीदा परवीन, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय महेन्द्र नगर, कल्यानपुर
 नीलम कनौजिया, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर, बिल्हौर
रत्ना यादव, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय सिहारी, घाटमपुर,
सभी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
 मोहम्मद शाहिद को लाइफटाइम एचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया।