LUCKNOW UNIVERSITY:31 मई तक भरे जाएंगे BCA और LLB पांच वर्ष के फार्म, देखें एलएलबी तीन वर्ष व LLM के फार्म की अंतिम तारीख, एमएससी केमेस्ट्री प्रेक्टिकल की तारीखें घोषित
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LUCKNOW UNIVERSITY) में Bachalor of Computer Application (BCA) में प्रवेश फार्म UG Professional Admission कें अंतर्गत online भरे जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 मई 2022 रखी गई है। तो वहीं एलएलबी 5 वर्ष पाठ्यक्रम के प्रवेश फार्म की अंतिम तिथि 31 मई और एलएलबी 3 वर्ष एवं एलएलएम के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून रखी गई है।
BCA
BCA करने की Eligibility के अंतर्गत विश्वविद्यालय ने कम्प्यूटर सम्बन्धित अन्य विषयों से इंटरमीडिएट करने वाले छात्रों को भी शामिल करने का निर्णय करते हुए निम्नानुसार बदलाव किया है-
Eligibility for form filling of BCA: Intermediate with Mathematics/Computer/ Information Technology / Computer Application / Computer Practices/ Computer Technology and Maintenance/ITes as one of the subjects with at least 50 percent marks for General and OBC (45 percent for SC and ST) on the basis of total marks होना जरूरी है।
LLB-LLM
लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि (ला )संकाय भारत के उत्कृष्ट विधि संकायों में से एक है। 1921 में स्थापित भारत के सबसे पुराने संकायों में से एक है। पिछले सत्र में LLB (Integrated 5 years course ) में एक सीट के लिए लगभग 40 दावेदार थे। यही स्थिति लगभग LLB (Three Years) Course के लिए भी देखी गई। लॉ फैकल्टी लखनऊ विश्वविद्यालय के सबसे बड़े फैकल्टी में से एक है, जिसमें 33 शिक्षक सदस्य और लगभग 1800 छात्र हैं।
घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव गंदे नाले में उतराता दिखा, मां नहीं रहती थी साथ
संकाय दो स्नातक कार्यक्रम, तीन स्नातकोत्तर कार्यक्रम, पीएचडी, पोस्ट डॉक्टरल कार्यक्रम (एलएलडी) और विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाता है। लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय के नया परिसर, जानकीपुरम, लखनऊ में स्थित है। इसका पिन नम्बर 2 2 6 0 3 1, फोन 9450901400, ईमेल dean_law@lkouniv.ac.in,वेबसाइट lkouniv.ac.in है। एलएलबी 3 वर्ष में 320 सीटे हैं, तो वहीं एलएलबी 5 वर्ष में 160 और एलएलएम में 60 सीटे हैं। एलएलबी 5 वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश फार्म की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। एलएलबी 3 वर्ष एवं एलएलएम के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून रखी गई है।
पढ़ें अन्य खबरें-
रातों-रात करोड़पति बने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, देखें कैसे किया सॉलिड जुगाड़ का पूरा खेल