बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू: 7,938 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड – 2021-2023 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से मेन काउन्सिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके प्रथम चरण की ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया में स्टेट रैंक 01 से 75,000 तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड – 2021-2023 की काउन्सिलिंग प्रक्रिया द्वारा प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत 2477 राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालय/स्ववित्तपोषित महाविद्यालय में बीएड में प्रवेश के लिए आवंटित सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इन विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों के अन्तर्गत बीएड में प्रवेश के लिए सीटों की कुल संख्या 2,35,010 है।
इनमें से 7,830 सीटें विश्वविद्यालय/ राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं, जबकि 2,27,180 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-2023 राज्य समन्वयक,प्रो. अमिता बाजपेयी बताया कि पहले दिन की ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया के तहत शाम 5 बजे तब 7,938 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
ये खबरें भी पढ़ें-