निधन से पहले केके ने गाया था ” हम रहें या न रहें याद आएंगे पल…” और कहा था हाय मैं मर जाऊं…फिर महसूस होने लगी थी बेचैनी, पैरों में हो रही थी ऐंठन, लोग झूम रहे थे, मगर केके दर्द में थे, देखें वायरल वीडियो, पार्थिव शरीर को दी गई बंदूकों की सलामी
कोलकाता। गुरुदास कॉलेज में शो के दौरान पार्श्व गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके को बेचैनी महसूस होने लगी थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जिंदगी का आखिरी शो पूरा करने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके फैंस इस सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और उनके इस आखिरी शो का एक के बाद एक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और केके को याद कर रहे हैं।
शाबास बलवंत: मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे लुटेरे से भिड़ा मजदूर, लुटेरे ने दांत से काटी उसकी नाक
गौरतलब है कि 31 मई की रात में दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच पर एक लाइव शो कर रहे केके का अचानक निधन हो गया था। मीडिया सूत्रों के मुताबिक शो पूरा होने के बाद उनको उनके होटल लाया गया था, जहां उनको बेचैनी महसूस होने पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। बता दें कि केके सोमवार को कोलकाता आए थे और उसी दिन उन्होंने मजरूल मंच में कोलकाता के एक कॉलेज के लिए लाइव शो किया था। शो के दौरान उनका गाना जब लड़कियों द्वारा गाया जा रहा था तो उन्होंने कहा हाय मैं मर जाऊं यहीं पर…और कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया था। अब इसे क्या कहा जाए। फिलहाल देश ने एक होनहार गायक को खो दिया है।
अगर प्रत्यक्षदर्शियों व शो के आयोजकों की मानें तो केके को कार्यक्रम के दौरान ही बेचैनी महसूस होने लगी थी। वह लगातार स्पॉटलाइट बंद करने का अनुरोध कर रहे थे और बार-बार ब्रेक के दौरान बैक स्टेज जा कर आराम भी कर रहे थे। हालांकि इस दौरान एक बार भी उन्होंने शो को छोड़ने की कोई इच्छा व्यक्त नहीं की थी। अगर ऐसा होता तो जरूर उनको वक्त पर ट्रीटमेंट दिया जा सकता था। इस सम्बंध में केके के मैनेजर रितेश कहते हैं कि शो पूरा होने के बाद उन्होंने बेचैनी की बात कही थी और अपना कार में बैठ गए थे। रितेश ने मीडिया को दिए बयान में बताया है कि केके ने पैरों में ऐंठन होने की शिकायत की थी। इसी के साथ कार का एसी बंद करने के लिए भी कहा था। बता दें कि केके ने तमाम फिल्मी सितारों के लिए अपनी आवाज दी और सैकड़ों गाने गाए। उनके अचानक निधन पर पूरा बॉलीवुड हतप्रभ है।
AKTU ने जारी किया B.Tech, BPharm, MBA, MCA, BFA, BFAD,का परीक्षा परिणाम, देखें पूरी जानकारी
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है शव
मीडिया में दिए बयान में पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि केके के शव को दो कारणों से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक तो ये कि अस्पताल में जब उनको लाया गया था, उस वक्त उनका निधन हो चुका था। दूसरी वजह ये है कि उनके चेहरे व हाथ पर चोट के स्पष्ट निशान भी मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को बयान दिया है कि प्रथम दृष्टया मौत दिल का दौरा पड़ने के हुई मालूम देती है, लेकिन सही कारण का पता को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मीडिया सूत्रों के मुताबिक केके के शव को मध्य कोलकाता के सरकारी SSKM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखा गया है व पोस्टमार्टम दिन में किया जाएगा।
निधन से पहले केके ने गाया था ये गाना
शो के दौरान निधन से पहले केके ने हम रहे या न रहे याद आएंगे यह पल…गाना गाया था, जिस पर पूरी ऑडियंस झूम रही थी। वहीं बुधवार को कोलकाता के रवींद्र सदन में गायक KK के पार्थिव शरीर को बंदूकों की सलामी दी गई। सीएम ममता बनर्जी और केके के परिवार के सदस्य भी यहां मौजूद रहे।
ALSO READ–
DELHI: अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार