Bengaluru: शर्त जीतने के लिए पटाखों के डिब्बों पर बैठा युवक…उड़े चिथड़े; खौफनाक घटना का Video वायरल

November 4, 2024 by No Comments

Share News

Bengaluru: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक पटाखों के डिब्बे के ऊपर बैठा है और कुछ लोग उसके-आस-पास खड़ हैं, जैसे ही पटाखों के डिब्बे पर आग लगाई जाती है बाकी सभी तो हट जाते हैं लेकिन युवक बैठा ही रहता है और फिर कुछ देर में पटाखों का डिब्बा फट जाता है और युवक धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है. हालांकि पहले युवक उठ कर बैठ जाता है लेकिन चंद सेकेंड में वह फिर से जमीन पर गिर जाता है.

ये खौफनाक घटना का वीडियो दक्षिण बेंगलुरु के कोनानकुंटे से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय शबरीश नाम के युवक की बट के नीचे पटाखों का डिब्बा फटने से मौत हो गई है. दरअसल उसके दोस्तों ने वादा किया था कि अगर वह पटाखों के डिब्बे पर बैठने की चुनौती जीत जाएगा तो वह उसे एक ऑटोरिक्शा खरीद कर दिया जाएगा. इस शर्त को जीतने के लिए शबरीश ने अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया और काल के गाल में समा गया. तो वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना 31 अक्टूबर को कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली वीवर्स कॉलोनी में हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद शबरीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसकी हालत गम्भीर होने के कारण उसने इलाज के दौरान 2 नवंबर को दम तोड़ दिया. इस संबंध में कोनानाकुंटे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी बेंगलुरु साउथ डिवीजन लोकेश बी जगलासर ने मीडिया को बताया कि कोनानाकुंटे पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी नवीन, दिनकर, सत्यवेलु, कार्तिक, सतीश और संतोष को गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में था युवक

बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर की रात को युवक नशे में धुत होकर पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान शबरीश को पटाखों के डिब्बे पर बैठने की चुनौती दी गई. शबरीश भी नशे में था और उसने कहा कि अगर वह पटाखे फूटने तक डिब्बे पर बैठा रहा तो उसे ऑटो रिक्शा दिया जाए. इस पर उसके दोस्त सहमत हो गए और शबरीश ने चुनौती स्वीकार कर ली.

ये भी पढ़ें-Viral Video: महिला पर वकीलों ने सरेआम बरसाए डंडे…एक ने पकड़ा हाथ दूसरे ने… वीडियो देख सिहर उठेंगे आप