क्रिसमस मार्केट में घुसा दी तेज रफ्तार कार…11 लोगों की मौत, 60 से अधिक लोग घायल; सऊदी अरब का डॉक्टर गिरफ्तार, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video वायरल
Berlin Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि क्रिसमस मार्केट में बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आती है और लोगों को रौंदते हुए चली जाती है. तो वहीं कार के हमले के बाद लोग बाजार में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो जर्मनी से सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की रात जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक कार (काले रंग की BMW) क्रिसमस मार्केट में घुस गई और बड़ी संख्या में लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ड्राइवर अपनी गाड़ी को भीड़ के बीच से 400 मीटर तक ले गया।
Evil terrorist attack on Christmas market in Magdeburg Germany – at least 11 people murdered
Pray for the victims pic.twitter.com/vbta1PRByF
— Drew Pavlou (@DrewPavlou) December 20, 2024
इस हादसे को लेकर जर्मन न्यूजपेपर वेल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कार का ड्राइवर जो कि पेशे से एक डॉक्टर है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सऊदी अरब का नागरिक है. उसकी उम्र लगभग 50 साल है। रिपोर्ट में यह भी दावा करते हुए कहा गया है कि उसके पास कई सूटकेस थे, जिनकी जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। मैगडेबर्ग के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना जानबूझकर किए गए हमले के तौर पर दिखाई देता है. फिलहाल घायलों की देखभाल के लिए इमरजेंसी सर्विस ने टेंट लगाए हैं, जबकि 10-20 घायलों को मैगडेबर्ग यूनिवर्सिटी अस्पताल में इमरजेंसी इलाज के लिए ले जाया गया है।
Graphic CCTV footage showing the heinous terror attack on the Christmas market in Magdeburg, Germany.https://t.co/trySfb4ky7
— Dr Love❤️🩺 (@Drweloveu) December 21, 2024
सऊदी ने की निंदा
फिलहाल सऊदी अरब ने इस हमले की कड़ी निंदा की है, लेकिन गाड़ी चला रहे डॉक्टर के सऊदी मूल का होने का कोई जिक्र नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर अरबपति एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर उन पोस्ट को शेयर किया जो अवैध प्रवासियों को रोकने की बात कहते हैं। तो दूसरी ओर बिल्ड अखबार की मानें तो एक प्रत्यक्षदर्शी नादिन ने बताया कि, ‘मैं अपने बॉयफ्रेंड मार्को के साथ चल रही थी, तभी कार तेजी से हमारी ओर आई औऱ वह मुझसे अलग हो गया। फिर देखा कि कार उसे कुचलते हुए निकल गई. मार्को को सिर और पैर में चोट लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया. तो वहीं लेकिन वह नहीं जानती कि उसे कहां ले गए हैं।’
ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल