महिला पुलिसकर्मी ने लगाए ठुमके…पुलिस स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का Video हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस की स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का है जहां ब्रांच प्रभारी महिला टीआई सीमा इंगोले और उनका स्टाफ ड्यूटी के दौरान ऑफिस में ही जमकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीआई सीमा इंगोले गाने गाते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. तो उनके साथ ही पांच अन्य महिला पुलिस कर्मी भी गाने गाने के साथ ही ठुमके लगा रही हैं और डांस करने में खूब तल्लीन दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा इंगोले का विवादों से पुराना नाता रहा है। जिले में गृहनगर पोस्टिंग को लेकर वह पहले भी सुर्खियों में रही हैं। तो वहीं इस ताजा वीडियो के सामने आने के बाद उनकी छवि के साथ ही विभाग की छवि भी खराब होने की बात कही जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि स्पेशल ब्रांच जैसे संवेदनशील विभाग में तैनाती के बावजूद उनके इस व्यवहार ने विभाग की छवि पर प्रभाव डाला है। फिलहाल इस वीडियो को लेकर अभी तक उच्चाधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल देखना है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है. हालांकि इससे पहले भी कई वीडियो पुलिसकर्मियों के डांस के वायरल हो चुके हैं जिस पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. फिलहाल ये वीडियो नया है या पुराना इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. खबर वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर लिखी गई है, इसकी पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है.
मध्य प्रदेश: जबलपुर की स्पेशल ब्रांच के ऑफिस का वीडिओ हुआ वायरल, महिला पुलिसकर्मी डांस करते हुए आ रहीं नजर, स्पेशल ब्रांच की प्रभारी सीमा इंगोले गाना गाती आ रही नजर#madhyapradesh #viralvideo #Jabalpur #Police #Dance pic.twitter.com/U70t2F03i0
— Lallu Ram (@lalluram_news) December 17, 2024
ये भी पढ़ें-आग का गोला बनी वैन में हुआ तेज धमाका…थर्रा गया पूरा इलाका-Video