अक्षय कुमार की माता का निधन: ट्वीट कर कहा ‘एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं’
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की माता अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया। इस सम्बंध में अक्षय ने ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वह इस समय एक असहनीय दर्द महसूस कर रहे हैं।
ट्वीटर पर जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने अंग्रेजी में लिखा है, जिसका यहां हिंदी अनुवाद दिया जा रहा है, वो मेरा अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है। मेरी मां.. श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति से इस दुनिया से चली गईं और दूसरी दुनिया में जाकर मेरे पिता के साथ मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं जब मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहा है। ओम शांति। बता दें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को अक्षय ने अपनी मां के अस्वस्थ्य होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है। साथ ही उन्होंने लिखा कि शब्दों से ज्यादा मैं आप लोगों के प्यार और चिंता से सहज महसूस कर रहा हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आप लोगों की हर प्रार्थना मेरी बहुत मदद करेगी।
अन्य खबरें-
1-सिद्धार्थ की मौत के बाद अलग दुनिया में खोईं शहनाज, एक दोस्त ने किया खुलासा, देखें मार्मिक वीडियो
2- ‘मौत’ के बारे में कुछ ये थी सिद्धार्थ की राय , देखिए क्या था उनका आखरी ट्वीट