UP CRIME: बड़े भाई ने दिन दहाड़े होमगार्ड भाई को पीट-पीट कर मार डाला, देखें मौत से पहले का वीडियो
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन अपराध बढ़ता जा रहा है। दिन दहाड़े बड़े भाई ने जमीन के विवाद में छोटे भाई को पीट-पीट कर मार डाला। सोशल मीडिया में मौत से पहले का दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घटनास्थल का नजारा यह बता रहा है कि बड़ी संख्या में खड़े लोगों के बीच किस कदर एक भाई ने दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया है।
@aajtak श्रीमान @PremPrakashIPS महोदय होमगार्ड गौरीशंकर कंपनी नंबर 9 जमीनी विवाद में बडे़ भाई के परिवार ने मिलकर इस तरह मारा उनकी जान चली गई ?
गौरी शंकर के लड़की के बयान पर गिरफ्तार किया जाए
मरने के पहले की वीडियो#भोलानाथ_परिवार_को_जेल_भेजो pic.twitter.com/fJJIO1smxw— पंडित बृजेन्द्र शुक्ला (प्रमुख राष्ट्रीय सचिव)ABMS (@brijendra9585) August 20, 2021
वीडियो ABMS के प्रमुख राष्ट्रीय सचिव पंडित बृजेन्द्र शुक्ला ने ट्वीटर पर वायरल करते हुए दावा किया है कि होमगार्ड गौरीशंकर कंपनी नंबर 9 को जमीनी विवाद के चलते बडे़ भाई के परिवार ने मिलकर उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई। गौरीशंकर की बेटी ने घटना के मामले में बयान दिया है और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल यह वीडियो प्रयागराज के किसी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तड़प-तड़प के मौत के मुंह में जा रहे गौरीशंकर का लोग वीडियो बना रहे हैं। पुलिस भी नहीं पहुंची है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।