BUDGET-2022:पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाएगी डिजिटल यूनिवर्सिटी
नई दिल्ली। देश भर के छात्र-छात्राओं को घर बैठे बेहतर ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार विश्व स्तरीय डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित करेगी। दरअसल गत 2 वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के कारण छात्रों एवं शैक्षणिक क्षेत्र को सबसे अधिक हानि का सामना करना पड़ा है। जहां एक ओर स्कूल और कॉलेज लगातार बंद रहे हैं, वहीं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी पर्याप्त साधन देश में उपलब्ध नहीं रहे। इसी समस्या को हल करने के लिए अब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा को सुविधाजनक तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए बाकायदा एक डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करने का बजट में प्रावधान किया है।
मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल विश्वविद्यालय पूरे देश के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। यह एक बहुभाषी विश्वविद्यालय होगा जिसका लाभ भारत के सभी क्षेत्रों में रहने वाले छात्र ले सकेंगे। भारत का यह डिजिटल विश्वविद्यालय उच्चतम एवं बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लैस होगा और इसे देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालयों को जोड़ा जाएगा, जो कि इस डिजिटल विश्वविद्यालय की मदद करेंगे। देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों की सहायता से यहां पाठ्यक्रमों को बनाया और लागू किया जाएगा। साथ ही फेकल्टी और छात्रों को भी इस अनुभव का लाभ मिलेगा।
बता दें कि खुद शिक्षा मंत्रालय गत 2 सालों के दौरान शिक्षा के डिजिटल माध्यमों को सशक्त बनाने का प्रयास करता रहा है। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल ‘दीक्षा’ को प्रतिदिन 5 करोड़ से अधिक हिट मिल रहे हैं। यही कारण है कि शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों में स्कूली शिक्षा के लिए गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए ‘नेशनल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर’ को मजबूत करने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। इसके साथ ही सभी ग्रेड के लिए विशेष क्यूआर कोडेड एनर्जाइज्ड टेक्स्टबुक, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार की गई हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई सभी डिजिटल पाठ्य सामग्री दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है।
दीक्षा की खासियत
शिक्षा मंत्रालय की मानें तो अब तक दीक्षा में 402 करोड़ से अधिक शिक्षण सत्र, 4,844 करोड़ से अधिक सीखने के मिनट और 5 करोड़ से अधिक औसत दैनिक पृष्ठ हिट के साथ 2,730 करोड़ से अधिक पृष्ठ हिट हैं। आज की तारीख में दीक्षा पर कुल 2,27,704 ई-कंटेंट लाइव हैं। वहीं वर्ष 2022 -23 के बजट में ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक मजबूती देने का प्रावधान भी किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य व पढ़ाई को लेकर चिंतित है। इसके तहत जहां डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है वहीं स्कूली छात्रों के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं, जिनमें डीटीएच आधारित टीवी चैनल्स की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
–BUDGET 2022-23:आने वाले 3 सालों में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें की जाएंगी तैयार