LUCKNOW UNIVERSITY: आज रात जारी होगा BVA,BFA, LLB, BCA और BBA पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा परिणाम
November 27, 2021
No Comments
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक (UG) एवं UG Professional के BVA/BFA , LLB(Five years), BCA और BBA पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा के परिणाम रात में जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपनी रिजल्ट देख सकते हैं। देर रात अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Admission पेज पर UG admission में अपनी overall Rank (Provisional) देख सकते हैं। इसी के साथ विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है कि काउंसलिंग एवं च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएँगे।