लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
लखनऊ। लखनऊ के शहीद पथ पर शुक्रवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई और इसके बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी, जिससे राह चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई तो तुरंत ही कार सवार कार से बाहर निकल कर भागे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
पूरा घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सुल्तानपुर से लखनऊ आ रही कार हुसड़िया चौराहे के ऊपर शहीद पथ पर जैसे ही पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। कार की बोनट से धुआं निकलता देख कार सवार बाहर निकलकर भागे। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कार धूं-धूं कर जलने लगी। राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन कर्मचारियो की मदद से आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे तक शहीद पथ पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल कार को शहीद पथ के किनारे खड़ा करवा दिया गया है। यातायात सुचारू रुप से संचालित हो रहा है। इस सम्बंध में पुलिस कार मालिक व उस में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है।
अन्य खबरें-