CBSE Board Exam 2025: क्या वाकई लीक हुए CBSE बोर्ड परीक्षा के पेपर? बोर्ड ने बताया पूरा सच; जारी की चेतावनी

February 18, 2025 by No Comments

Share News

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और बच्चे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं.

फिलहाल इस मामले पर सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छात्र व अभिभावक ऐसी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. इसी के साथ ही बोर्ड ने अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. बता दें कि परीक्षाओं का आयोजन 4 अप्रैल, 2025 तक होगा.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘संज्ञान में आया है कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, एक्स पर बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है और पेपर्स को लेकर गलत जानकारी शेयर की जा रही है.’ सीबीएसई ने आगे ये भी कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे ऐसे सभी दावे निराधार हैं और इनका मकसद छात्रों और अभिभावकों के बीच अनाश्यक माहौल बनाना है.

अफवाहों पर रखी जा रही है नजर

सीबीएसई ने बयान में ये भी कहा है कि बोर्ड की जारी परीक्षाओं के पेपर लीक होने वाली सभी अफवाहों व सूचनाओं पर नजर रखी जा रही है. इसी के साथ ही ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं. सीबीएसई ने आगे ये भी कहा है कि बोर्ड ऐसे अपराधियों की पहचान करके उन पर मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. ऐसी भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत परिणाम भुगतने होंगे.

झूठे दावे करने वालों के खिलाफ होगी ये कार्रवाई

नियमों के अनुसार अगर कोई सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर अफवाह फैलाता है तो ऐसे छात्रों को सजा भी हो सकती है. अगर कोई छात्र सोशल मीडिया पर परीक्षा संबंधी कोई भी सामग्री शेयर करता है या फिर झूठे दावे करता है तो इसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है. अपराध सिद्ध होने पर इस गतिविधि में शामिल छात्रों को वर्तमान और अगले 3 सालों तक सभी विषयों की परीक्षाओं में बैठने से रोका जा सकता है.

बोर्ड ने की ये अपील

फिलहाल सीबीएसई बोर्ड ने सभी छात्रों और अभिभावकों को निष्पक्ष और नकलविहीन परीक्षाएं कराने का भरोसा देने के साथ ही अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे दावों पर जरा भी भरोसा न करें और किसी तरह के भ्रम में न आएं. बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजी शहनाई…अफसर बिटिया ने लिए सात फेरे; प्रेसिडेंट मुर्मू भी रहीं मौजूद-Video