राष्ट्रपति भवन में पहली बार बजी शहनाई…अफसर बिटिया ने लिए सात फेरे; प्रेसिडेंट मुर्मू भी रहीं मौजूद-Video
Wedding at President’s House: राष्ट्रपति भवन में पहली बार शहनाई बजी और अफसर बिटिया ने सात फेरे लिए. इस तरह से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) ने इतिहास रच दिया. सबसे अहम बात ये रही कि शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं. यह शादी मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी की थी. इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
बुधवार शाम को मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता की शादी की शहनाई राष्ट्रपति भवन में गूंजी. उनकी यह खास शादी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में संपन्न हुई. इसके लिए राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद मदर टेरेसा क्राउन परिसर को पूरी तरह से सजाया गया था. इस आयोजन में गिने-चुने मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था और शादी को लेकर सुरक्षा के लिहाज से खास सतर्कता बरती गई थी.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात है, लेकिन गर्व की बात यह है कि उसकी शादी खुद राष्ट्रपति की मौजूदगी में 12 फरवरी को आयोजित की गई. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mqwBMCmpVS
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 13, 2025
बता दें कि शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात हैं. वह सीआरपीएफ (CRPF) में महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं. तो वहीं राष्ट्रपति भवन में PSO के पद पर ड्यूटी कर रही हैं. देश की राष्ट्रपति पूनम के कामकाज से इतनी खुश हैं कि उनकी शादी के लिए पूरा राष्ट्रपति भवन सजवा दिया. बताया जा रहा है कि जब पूनम की शादी की बात उनको पता चली तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन में विवाह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा और इस तरह से इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी का आयोजन हुआ.
राष्ट्रपति भवन में ऐतिहासिक शादी: देखें CRPF अफसर पूनम गुप्ता की मैरिज का वीडियो #crpf #PoonamGupta pic.twitter.com/opYQs5RFYD
— PARAMILITARY HELP – CAPF (@Paramilitryhelp) February 13, 2025
नवोदय विद्यालय में पढ़ीं हैं पूनम
असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है. वह जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा रही हैं. उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड की परीक्षा भी पास की.
इनसे हुई शादी
शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता के पिता नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर काम कर रहे हैं. बता दें कि पूनम गुप्ता का विवाह जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से हुआ है. तो वहीं पूनम गुप्ता ऐसी पहली शख्स बन गई हैं, जिनकी शादी राष्ट्रपति भवन में हुई है. इस तरह से उन्होंने भी एक इतिहास रच दिया है.
Watch: CRPF officer Poonam Gupta becomes first person to get married at Rashtrapati Bhavan.
The bride, Poonam Gupta, a Deputy Commandant, has served in Naxal-affected areas.
Impressed by her service, President #DroupadiMurmu granted permission for the marriage.… pic.twitter.com/vpDlcy3wDo
— Mirror Now (@MirrorNow) February 13, 2025