CHAITRA NAVRATRI:अष्टम मां महागौरी की प्रतिदिन पूजा से भरती है खाली गोद, शहद, कमलगट्टा और खीर से करें हवन, खाने का ये सामान कन्याओं को दें उपहार में, देखें भजन वीडियो

April 8, 2022 by No Comments

Share News

नवरात्र स्पेशल। नवरात्र की अष्टमी को माँ शक्ति के आठवें स्वरुप कि पूजा-अर्चना करने का विधान पुराणों मे बताया गया है। दुर्गाअष्टमी को महालअष्टमी भी कहा गया है। बता दें कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से जिस नवरात्र पूजा की शुरूआत होती है, उसकी पूर्ण आहूति अष्टमी या फिर नवमी को दी जाती है। चूंकि इस बार पूरे नौ दिन के नवरात्र पड़े हैं, इसलिए इस बार नवमी को पूर्ण आहूति दी जाएगी, अर्थात नवरात्र अनुष्ठान का पूर्णता को प्राप्त करेगा। इसी दिन आदिशक्ति भवानी का प्रादुर्भाव हुआ था। मां भगवती को महानतम शक्तिशाली माना गया है, इसीलिए अष्टमी को महाष्टमी कहा गया है।

ऐसी है महागौरी की छवि
आचार्य पुष्पलता पाण्डेय बताती हैं कि माँ शक्ति के अष्टम रूप को महागौरी के नाम से जाना जाता है। माँ के सभी वस्त्र और आभूषण हिम के समान सफेद हैं। यहां तक कि उनका वाहन भी हिम के समान ही सफेद बताया गया है। माता का वाहन वृषभ अर्थात बैल है। वस्त्र और आभूषण श्वेत होने के कारण ही माँ को श्वेतांबरधरा भी कहा जाता है। महागौरी की छवि की बात करें तो माँ की चार भुजाएं हैं। एक हाथ में डमरू और एक हाथ में त्रिशूल है तथा अन्य दो हाथ अभय और वर मुद्रा में दिखाई देते हैं। माता महागौरी अपने भक्तों को सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती हैं।

मान्यता है कि माता की उपासना से भक्तों के कष्ट व पाप कट जाते हैं और माता राह से भटके हुए को भी अच्छे मार्ग पर ले आती हैं। माँ शक्ति के इस रूप की पूजा से पाप, संताप, निर्धनता, दीनता और दुख पास नहीं आते। माँ की कृपा से साधक सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्य की प्राप्ति करता है और उसे अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है। जो महिलाएं नवरात्र के अलावा भी प्रतिदिन माँ की पूजा श्रद्धा भाव से करती हैं, वह हमेशा सौभाग्यवती रहती हैं। कुंवारी कन्याओं को योग्य वर मिलता है, तो पुरुष का जीवन सुख और ख़ुशी से भरा रहता है। माता की प्रतिदिन पूजा से संतान की प्राप्ति होती है।

इस तरह मां होंगी प्रसन्न
माता महागौरी भक्तों को पुत्र कि तरह स्नेह और प्यार करती हैं। इनकी पूजा के बाद शहद, कमलगट्टा और खीर से हवन करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं। नवरात्र की अष्टमी के दिन माता की पूजा-अर्चना कर नारियल का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि इस दिन नारियल को सिर से घुमाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करने से हर तरह की बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। महागौरी के पूजा करने के बाद पकवान, मिठाई, हलवा आदि कन्याओं को दान में देना चाहिये। अगर हमेशा माता का आशीर्वाद प्राप्त करना है तो प्रत्येक दिन व खासकर शनिवार को माता की पूजा-आरती जरूर करें। इस तरह से महागौरी माता का सिर सदैव अपने बच्चों पर बना रहेगा।

मंत्र
श्वेतवृषे समारूढ़ा श्वेतांबर धरा शुचिः
महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा

आरती
जय महागौरी जगत की माया।
जया उमा भवानी जय महामाया।।
हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरी वहां निवासा ।।

चंद्र कली और ममता अंबे।
जय शक्ति जय जय मां जगदंबे।।
भीमा देवी विमला माता।
कौशिकी देवी जग विख्याता।।

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा।।
सती हवन कुंड में था जलाया ।
उसी धुएं ने रूप काली बनाया।।

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया।
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया।।
तभी माँ ने महागौरी नाम पाया।
शरण आने वाले का संकट मिटाया।।

शनिवार को तेरी पूजा जो करता।
मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता।।
भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो।
महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो।।

ये खबरें भी पढ़ें-

मस्जिद के सामने महंत ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर की विवादित टिप्पणी, देखें वायरल वीडियो, महिला आयोग ने कहा अरेस्ट करो

दिल्ली के एक किराने की दुकान के डिस्प्ले बोर्ड पर चलने लगा अश्लील संदेश, देखें वायरल वीडियो, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

पत्नी को मरा बताकर बिल्डर ने एक युवती का चार साल तक किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर तान दी पिस्टल, देखें कैसे सामने आया सच

LUCKNOW: राजधानी में 7 अप्रैल से तीन दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 9 अप्रैल को होंगे विधान परिषद चुनाव के मतदान, अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात