Viral Video: “जिंदगी भर जेल में रहोगे…” छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने दी धमकी, बच्चियों ने रो-रो कर बताया पूरा मामला-Video
Chhattisgarh Viral Video: छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले से शिक्षा से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर एक छात्रा ने डीईओ पर जेल में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर छात्रा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा कह रही है कि हम लोग डीईओ साहब के पास शिक्षक की मांग करने के लिए गए थे. इस पर डीईओ सर ने कहा कि “एप्लीकेशन में लिखे हो, ये सब कौन सिखाया है तुम लोगों को लिखने के लिए. जिंदगी भर जेल में रहोगे, तब समझ आएगा.”
छात्रा ने इस पूरी घटना का जिक्र मीडिया के सामने रोते हुए किया है. छात्रा ने बताया कि वे लोग कलेक्टर साहब के पास गए थे लेकिन उन लोगों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अभय जायसवाल के पास भेजा गया कि दो दिन में टीचर की व्यवस्था कर दी जाएगी लेकिन आरोप है कि डीईओ ने उन लोगों के साथ बदतमीजी से बातचीत की और कहा कि बहस मत करो, चले जाओ यहां से. वे सभी गवर्मेंट हायल सेकेंड्री स्कूल में पढ़ती हैं.
स्कूल में दो साल से एक भी टीचर नहीं है. जैसे-तैसे कर 11वीं को निकाल ली लेकिन अब 12वीं में अगर शिक्षक नहीं होगा तो हम फाइट कैसे करेंगे. छात्रा ने कहा कि बारहवीं में बोर्ड का एग्जाम होगा. हम लोग कैसे फाइट करेंगे. छात्रा ने ये भी बताया कि बच्ची ने बताया कि वे सभी गवर्मेंट हायर सेकेंड्री स्कूल से हैं. स्कूल में मात्र चार शिक्षक हैं, वो भी कक्षा नौवीं और दसवीं को पढ़ाने के लिए हैं. ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए एक भी शिक्षक नहीं है. छात्रा ने कहा कि स्कूल में 160 बच्चे हैं. कक्षा 12 की छात्रा आरती साहू और उनकी कक्षा के सभी छात्राओं ने स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक की मांग की है, छात्राओं का कहना है कि दो साल से स्कूल शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझ रहा है.
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि छात्रा रोते हुए पूरे मामले को बता रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री को टैग करते हुए इस पर ध्यान देने के लिए कहा है.