China Pneumonia: चिंताजनक- भारत पहुंची चीन की रहस्यमयी बीमारी…? उत्तराखंड के बागेश्वर में 2 बच्चों में लक्षण दिखने के बाद राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
China Pneumonia: चीन में लगातार रहस्यमयी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. इसको देखते हुए देश में तैयारियों की समीक्षा करने के केंद्र के निर्देश के बाद छह भारतीय राज्यों ने अपने स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को अलर्ट पर रखा है. जिन राज्यों ने अलर्ट जारी किया है वे हैं राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु हैं. तो वहीं गुरुवार को खबर आई है कि चीन में पनपी इस बीमारी के लक्षण वाले दो बच्चे उत्तराखंड में नजर आए हैं. यहां के बागेश्वर जिले में दो बच्चों में चीन में फैले इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण मिले हैं. बच्चों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि बच्चों को चीन में पनपी इन्फ्लूएंजा हुआ है या नहीं. फिलहाल इसको लेकर लोगों में चिंता जरूर फैल गई है.
बच्चों को हो रही है ये दिक्कत
बुधवार को जिला अस्पताल में दो बच्चों को लाया गया. इस सम्बंध में मीडिया सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि, बच्चों में सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनमें इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने सैंपल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी जांच के लिए भेजा है. जानकारी सामने आई है कि, रिपोर्ट आने में कम से कम 4-5 दिन लग सकता है. इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, अस्वस्थता, भूख न लगना, मायलागिया, मितली, छींक आना और उच्च जोखिम वाले समूहों में तीन सप्ताह तक चलने वाली सूखी खांसी शामिल है. बता दें कि मायलागिया एक लक्षण है जो मांसपेशियों (फैलाना या किसी निश्चित समूह में) में दर्द होता है, जो स्वस्थ और मैत्री के दौरान होता है.
कई राज्यों में अलर्ट जारी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड में चीन में फैली बीमारी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने जब अलर्ट जारी किया था उसके बाद से राज्य की हर एक चीज पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है. इसको लेकर बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
चीन में तेजी से फैल रही इस बीमारी से मचा है हड़कम्प
उल्लेखनीय है कि चीन में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बच्चों में एक नए प्रकार का इन्फ्लूएंजा फैल रहा है. इससे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत सामने आई है. हर गुजरते दिन के साथ बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. कोरोना के बाद अब चीन से सामने आई इस बीमारी को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. तो वहीं भारत के लगभग सभी राज्य भी अलर्ट कर दिए गए हैं. चीन में फैली माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. अलर्ट भी जारी किया गया है. अब अलर्ट के बाद बागेश्वर जिले में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण देखे गए हैं. दोनों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे गए हैं और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल इस रहस्यमयी बीमारी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.